मुश्किल में योगी के मंत्री डॉ. संजय निषाद, जारी हुआ गैर जमानती वारंट

अवनीश कुमार
रविवार, 7 अगस्त 2022 (13:12 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन दल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन मंत्री डॉक्टर संजय निषाद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गोरखपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजीएम) ने मंत्री संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।

कोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बार-बार कोर्ट के नोटिस के बाद भी संजय निषाद कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे।जिसके चलते कोर्ट ने मंत्री संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए एसओ शाहपुर को यह निर्देशित किया कि उन्‍हें 10 अगस्त को गिरफ्तार कर मंत्री संजय निषाद को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाए।

बताते चलें कि यह मामला 7 जून 2015 है। संजय निषाद ने 5 फ़ीसदी सरकारी नौकरियों में निषादों के आरक्षण की मांग को लेकर सहजनवा के कसरवल में धरना प्रदर्शन किया था। उस दौरान रेल रोको कार्यक्रम का आह्वान संजय निषाद ने अपने कार्यकर्ताओं से किया था। जिसके बाद दूर-दूर से कार्यकर्ता गोरखपुर आ गए। दोपहर होते-होते यह संख्या हजारों में पहुंच गईं।

सबसे पहले आंदोलनकारियों ने मगहर में कबीर मठ पर जाकर शीश नवाया और उसके बाद रेलवे ट्रैक पर जाकर कब्जा कर लिया। आंदोलनकारी ट्रेन रोककर बैठे हुए थे और जब पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया तो किसी ने पत्थर चला दिया, जिसके बाद हालत बेकाबू हो गए और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

लेकिन इस दौरान आंदोलनकारियों ने पुलिस के कई वाहन सहित आम आदमियों के कई वाहनों में आग लगा दी थी और वही प्रदर्शन की चपेट में आए इटावा के अखिलेश निषाद की गोली लगने से मौत हो गई और कई कार्यकर्ता घायल भी हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

हरदोई में अजब-गजब: बुलडोजर योगी की छवि के साथ नन्हा कावड़िया बना आकर्षण का केंद्र

राजस्थान में भारी बारिश से लोगों को मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई उम्म‍ीद

दल हित में मत भले ही न मिलें, लेकिन देश हित में मन जरूर मिलें : प्रधानमंत्री मोदी

2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: बॉम्बे हाई कोर्ट से सभी 12 आरोपी बरी, 189 लोगों की हुई थी मौत

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव, जा‍नें नई कीमतें

अगला लेख