भाजयुमो कार्यकर्ता की हत्‍या पर कर्नाटक के मंत्री बोले- मुठभेड़ में मार गिराने का वक्त आ गया है...

Webdunia
शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (22:17 IST)
बेंगलुरु। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक कार्यकर्ता की हत्या को लेकर नाराजगी के बीच कर्नाटक के मंत्री डॉ. सीएन अश्वथ नारायण ने ऐसी घटनाएं करने वालों को मुठभेड़ में मार गिराने की शुक्रवार को पैरवी की और कहा कि राज्य सरकार इसके लिए तैयार है। इस मामले को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपने का फैसला किया है।

उच्च शिक्षा, कौशल विकास, आईटी-बीटी मंत्री नारायण ने कहा, बिना कोई मौका दिए कार्रवाई की जाएगी। हम मुठभेड़ (में मार गिराने) के लिए तैयार हैं। हमने अपने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और राज्य सरकार से पहले ही बात कर ली है।

वह भाजयुमो के जिलास्तरीय पदाधिकारी प्रवीण नेट्टार की हत्या के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे इलाके में नेट्टारू गांव में मंगलवार को प्रवीण दुकान बंद कर घर जा रहे थे, उसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी।

नारायण ने कहा, कुछ उकसाने वाले हमारी धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं। ऐसी ‘मुठभेड़’ करने का वक्त आ गया है। हमारी सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। हम विशेष दस्ता बनाकर ऐसी गतिविधियां करने वालों को कोई मौका नहीं देंगे। हम निर्दोष लोगों को बचाने के लिए कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजयुमो कार्यकर्ता का परिवार जिस दुख से गुजर रहा है, उस तरह कोई अन्य न गुजरे।

भाजयुमो कार्यकर्ता की हत्या के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले में तनाव व्याप्त हो गया और लोगों में नाराजगी पैदा हो गई है। कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिनमें से 2 की पहचान मोहम्मद जाकिर और शफीक के रूप में की गई है। जनाक्रोश के बाद मुख्यमंत्री ने आज कहा कि राज्य सरकार ने इस मामले को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपने का फैसला किया है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

सभी देखें

नवीनतम

अब शुरू होगा ट्रेड वॉर, डोनाल्ड ट्रंप चीन से वसूलेंगे 104 प्रतिशत टैरिफ

क्या OBC ने छोड़ दिया है कांग्रेस का साथ, अधिवेशन में बोले राहुल गांधी

LIVE: साबरमती आश्रम में बेहोश हुए पी. चिदंबरम

सुशांत सिंह राजपूत केस की सच्चाई से CBI ने उठाया पर्दा

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

अगला लेख