ओवैसी ने की दिल्ली में 'सुंदरकांड' का पाठ कराने पर 'आप' की आलोचना, जानें क्या कहा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (22:36 IST)
Owaisi criticized AAP : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने दिल्ली में 'सुंदरकांड' (Sundarkand) का पाठ कराने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की आलोचना की है। उन्होंने हैदराबाद में मंगलवार को सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल नीत 'आप' अपनी विरोधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कैसे अलग है?
 
यह कहा ओवैसी ने : भाजपा अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह पर ध्यान केंद्रित कर रही है और माना जा रहा है कि 'आप' ने इसका मुकाबला करने के लिए पूरी दिल्ली में मंगलवार को 'सुंदरकांड' का पाठ कराने की घोषणा की। रामायण में 'सुंदरकांड' एक अध्याय है, जो भगवान हनुमान को समर्पित है। हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने कहा कि आप (आम आदमी पार्टी) भाजपा से अलग कैसे है? आप में और भाजपा एवं आरएसएस में कोई अंतर नहीं है। अब आप भाजपा और आरएसएस के एजेंडे का अनुसरण कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि वे सरयू नदी (अयोध्या) में नहीं जाएंगे, अब दिल्ली में कह रहे हैं कि वे 'सुंदरकांड' और 'हनुमान चालीसा' का पाठ कराएंगे। उनमें और भाजपा-आरएसएस में कोई अंतर नहीं है। अब वे उनकी विचारधारा का अनुसरण कर रहे हैं। एआईएमआईएम प्रमुख ने जानना चाहा कि वे कैसे (प्रधानमंत्री) नरेन्द्र मोदी को हराएंगे?
 
यह आप का पाखंड है : ओवैसी ने कहा कि  यह उनका (आप का) पाखंड' है। जिनके धर्मनिरपेक्ष विचार हैं जिनमें हिन्दू भाई, दलित, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और खासतौर पर मुस्लिम शामिल हैं, उन्हें इस पर गौर करना चाहिए। एआईएमआईएम प्रमुख ने दावा किया कि यह लड़ाई बहुसंख्यक वर्ग के मतों को हासिल करने की है। उन्होंने इसे 'प्रतिस्पर्धी हिन्दुत्व' करार दिया। उन्होंने सवाल किया कि अगर 'प्रतिस्पर्धी हिन्दुत्व' की ऐसी राजनीति चलती रहेगी तो भाजपा-आरएसएस की विचारधारा को कैसे रोका जाएगा?(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख