तमिलनाडु के लोगों के लिए Covid-19 का टीका नि:शुल्क उपलब्ध कराएंगे पलानीस्वामी

Webdunia
गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (20:42 IST)
पुडुकोट्टाई (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (K Palaniswamy) ने आश्वासन दिया कि कोविड-19 (Covid-19) का टीका उपलब्ध होने के बाद जल्द से जल्द राज्य के सभी वर्गों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
 
यहां एक आधिकारिक यात्रा के दौरान पलानीस्वामी ने कहा, 'मैं यह घोषणा करना चाहूंगा कि जितने जल्दी टीका विकसित होता है (और राज्यों को उपलब्ध होता है) तमिलनाडु के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा और सरकार इसका खर्च वहन करेगी।'
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पिछले सप्ताह कहा था कि आने वाले कुछ महीनों में भारत को कोविड-19 का टीका प्राप्त होने की उम्मीद है।

विदेशी निवेश के लिए तमिलनाडु पहले स्थान पर : मुख्यमंत्री के. पलानीसामी ने कहा कि राज्य ने कोरोना वायरस महामारी के बावजूद 40,718 करोड़ रुपए के निवेश को आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु 2020 में नया निवेश आकर्षित करने में देश में पहले स्थान पर रहा है।
 
पलानीसामी ने कहा कि विदेशी निवेशकों के लिए तमिलनाडु निवेश करने के लिए एक पसंदीदा स्थान रहा है। उन्होंने कहा, तमिलनाडु औद्योगिक राज्यों में भी अग्रणी रहा है। उन्होंने यहां विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाले एक समूह के नये संयंत्र का उद्घाटन करते हुए कहा, "अम्मा की सरकार ने पर्याप्त विदेशी निवेश आकर्षित किया है।"
 
उन्होंने कहा कि मौजूदा कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी 40,000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ 55 समझौते किए गए हैं। इनसे 74,212 लोगों के लिए रोजगार के अवसर खुलने को तैयार हैं।
 
मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि इस तरह के निवेशों के जरिये तमिलनाडु ने 2020 में नया निवेश आकर्षित करने में देश में पहला स्थान हासिल किया है। मुख्यमंत्री ने विरालीमालई में 'जल्लीकट्टू' का चित्रण करती एक प्रतिमा का अनावरण भी किया। इसमें एक व्यक्ति को सफलता पूर्वक एक बैल को काबू करते दिखाया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी, लू से 6 और लोगों की मौत, फलौदी में पारा 49

चीन-ताइवान जंग की आहट, चीनी सेना ने किया युद्ध का अभ्यास

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मंदिर-मस्जिद में लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर हो सख्ती, CM मोहन यादव के निर्देश, खुले में मांस बिक्री वालों पर करे कार्रवाई

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य, उत्तराखंड सरकार ने जारी किया रजिस्ट्रेशन ऐप

अगला लेख