Kultali rape murder case: कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद बच्ची के शव का पोस्टमार्टम जेएनएम अस्पताल में होगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (12:32 IST)
Kultali rape murder case: कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) के आदेश के अनुसार 10 वर्षीय उस बच्ची का शव पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए कल्याणी स्थित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल (JNM) अस्पताल ले जाया गया जिसकी पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।ALSO READ: Kolkata : 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या, आरोपी को मिली मौत की सजा, कोर्ट ने बताया दुर्लभतम अपराध
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कोलकाता में बताया कि शव को सोमवार सुबह कोलकाता के कटापुकुर शवगृह से जेएनएम अस्पताल ले जाया गया। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने रविवार को आदेश दिया था कि स्कूली छात्रा का पोस्टमार्टम कल्याणी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल में बरुईपुर अदालत के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की उपस्थिति में सोमवार सुबह किया जाए।ALSO READ: UP : अपनी मां से दुष्कर्म के दोषी बेटे को उम्रकैद
 
अधिकारी ने कहा कि एम्स कल्याणी में कुछ तकनीकी खामियां हैं जिसके कारण पोस्टमार्टम जेएनएम अस्पताल में किया जाएगा। शव को यहां लाया गया है और जल्द ही पोस्टमार्टम शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बरुईपुर के एसीजेएम भी अस्पताल पहुंच गए हैं। शनिवार को ट्यूशन से जयनगर स्थित अपने घर लौटते समय बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किया गया था और उसकी हत्या कर दी गई थी।ALSO READ: UP: बलिया में 14 वर्षीय किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
 
न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने बच्ची के माता-पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए रविवार को निर्देश दिया था कि अगर एम्स (कल्याणी) में पोस्टमार्टम करने के लिए आवश्यक सुविधाओं की कमी है तो इसे वहीं स्थित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल में किया जाना चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

अमित शाह का लालू यादव पर तंज, गायों का चारा भी खा लिया

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सपा नेता तारिक खान को जान से मारने की धमकी

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कटक में पटरी से उतरी कामाख्‍या एक्सप्रेस

पीएम मोदी बोले, RSS भारत की अमर संस्कृति का वट वृक्ष

आयकर विभाग का इंडिगो पर 944 करोड़ का जुर्माना

अगला लेख