Agnipath Protests : उत्तराखंड के हल्द्वानी में 'अग्निपथ' के विरोध में सड़कों पर उतरे युवा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

एन. पांडेय
शुक्रवार, 17 जून 2022 (22:57 IST)
देहरादून। शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 'अग्निपथ' योजना का विरोध करने उतरे सैकड़ों युवाओं ने नैनीताल रोड पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगाने का प्रयास किया। सुबह से ही भारी संख्या में युवा हल्द्वानी के रामलीला मैदान में इकट्ठा होने लगे। यहां से इकट्ठा होकर ये युवा सड़कों पर जुलूस लेकर तिकोनिया चौराहे पहुंचे। जहां केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारी नैनीताल रोड पर जाम लगाने का प्रयास करने लगे। यहां से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के आवास पर कूच न करें इसके डर से पुलिस ने इन युवकों पर जमकर लाठीचार्ज कर दिया।

इससे प्रदर्शनकारियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने भागते युवाओं पर जमकर लाठियां बरसाईं। कई प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए। इस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। बाद में प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नैनीताल रोड पर भारी फोर्स तैनात कर दिय। एहतियात के तौर पर आसपास के क्षेत्र की सभी दुकानें बंद करा दी गई हैं। ड्रोन के माध्यम से सभी क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है।

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया।दोपहर भोज के बाद विपक्ष ने हल्द्वानी में हुए लाठीचार्ज के मामले पर सदन में चर्चा की मांग की, लेकिन सवाल न लिए जाने पर विपक्ष ने सदन का बहिष्कार किया। इसके बाद विपक्ष बजट पर होने वाली महत्वपूर्ण चर्चा में शामिल नहीं हुआ।

शुक्रवार को ही अल्मोड़ा में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गई। बड़ी मात्रा में युवकों ने अग्निपथ का विरोध जताते हुए आक्रोश रैली की। मुख्‍यमंत्री धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत में भी अग्निपथ योजना का जमकर विरोध होने लगा है।चंपावत उपचुनाव में जिन युवाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बंपर वोटों से जिताया वो ही आज मोदी सरकार के विरोध में उतर आए।

केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए पीएम मोदी के पोस्टर और बैनरों को युवाओं ने चुन-चुन कर फाड़ डाला।शुक्रवार को आक्रोशित युवा चंपावत बीजेपी कार्यालय पहुंच गए और पीएम मोदी समेत कई नेताओं के बैनर और होर्डिंग्स फाड़कर अपना आक्रोश व्यक्त करने लगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

Xiaomi के इस स्मार्टफोन में मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स भी

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

PPF खातों को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

कुशल वित्तीय प्रबंधन से संभव हो रहा है, विकास के साथ औद्योगिक गतिविधियों और जन हितैषी कार्यों का विस्तार : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अगला लेख