राजनीति के 'राखी सावंत' हैं नवजोत सिद्धू, आप नेता राघव चड्ढा का कांग्रेस नेता पर तगड़ा प्रहार

Webdunia
शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (17:34 IST)
चंडीगढ़। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इस बीच आम आदमी पार्टी विधायक राघव चड्ढा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर तगड़ा प्रहार करते हुए उन्‍हें राजनीति का 'राखी सावंत' बता दिया।

दरअसल, राघव चड्ढा ने सिद्धू के उस ट्वीट का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। सिद्धू ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा था कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने कृषि कानूनों के तहत प्राइवेट मंडी को नोटिफाई किया। बाद में अलग सेशन बुलाकर केजरीवाल सरकार ने ड्रामा किया, ये सिर्फ दिखावा कर रहे हैं।

सिद्धू के इन आरोपों को जवाब देते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि वो (सिद्धू) अचानक ऐसे समय में केजरीवाल पर आरोप लगा रहे हैं। राघव चड्ढा ने ने कहा कि 'पंजाब की राजनीति की राखी सावंत, नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस आलाकमान से डांट पड़ी है। क्‍योंकि वे लगातार मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बयान दे रहे थे। ऐसे में अब वह अरविंद केजरीवाल के पीछे पड़े हैं। कल तक इंतजार करिए, वह फिर कैप्‍टन के खिलाफ बयान देंगे।

पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को कहा था केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए कृषि के तीन काले कानूनों की नींव बादलों (शिरोमणि अकाली दल) ने रखी थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि अकाली दल के ब्लूप्रिंट से दिशानिर्देश लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने ये तीनों काले कानून बनाए।

चड्ढा ने कहा कि मुद्दा जरूरी हो या नहीं नवजोत सिंह सिद्धू को अपने बेतुके बयानों से सुर्खियों में रहने की आदत हो गई है। गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से नवजोत सिंह सिद्धू अपनी बेतुकी बयानबाजी के कारण मीडिया में हंसी का पात्र बने हुए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, जा रहे थे अजरबैजान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

अगला लेख