राहुल गांधी 2019 के चुनाव में बनेंगे विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार, स्टालिन ने की वकालत

Webdunia
सोमवार, 17 दिसंबर 2018 (10:58 IST)
चेन्नई। द्रमुक के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की पुरजोर वकालत करते कहा कि गांधी परिवार के वारिस राहुल गांधी में फासीवादी नरेन्द्र मोदी सरकार को परास्त करने की क्षमता है।
 
 
स्टालिन की यह अपील द्रमुक की उसी परंपरा का हिस्सा है, जब उनके पिता दिवंगत एम. करुणानिधि ने नेतृत्व की कमान संभालने के लिए इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी को आमंत्रित किया था। द्रमुक अध्यक्ष यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे जिसमें आंध्रप्रदेश और केरल के मुख्यमंत्रियों क्रमश: एन. चन्द्रबाबू नायडू और पी. विजयन ने भी भाग लिया। भाजपा की अगुवाई वाले राजग से संबंध तोड़ने के बाद से ही नायडू अगले संसदीय चुनाव के लिए भाजपा विरोधी एक महागठबंधन बनाने के प्रयासों में लगे हैं।
 
स्टालिन ने बीते समय को याद करते हुए कहा कि दिवंगत इंदिरा गांधी के प्रति समर्थन जाहिर करते हुए करुणानिधि ने 1980 में ऐलान किया था कि 'पंडित नेहरू की बेटी का स्वागत है। एक स्थायी सरकार दें।' इसी प्रकार उन्होंने 2004 में सोनिया गांधी को यह कहते हुए निमंत्रित किया था कि 'इंदिरा गांधी की बहू का स्वागत है, भारत की बेटी जीतनी चाहिए।'
 
स्टालिन ने कहा कि 2018 में थैलाइवार कैलंगनार की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर मैं प्रस्ताव करता हूं कि हमें दिल्ली में एक नया प्रधानमंत्री बनाना चाहिए। हम एक नया भारत बनाएंगे। थैलाइवार कैलंगनार का बेटा होने के नाते मैं तमिलनाडु से राहुल गांधी की उम्मीदवारी का प्रस्ताव करता हूं। यहां अन्ना अरिवलयम में द्रमुक के मुख्यालय पर करुणानिधि की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किए जाने के बाद रैली का आयोजन किया गया था।
 
इस समारोह में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी उपस्थित थे। 
स्टालिन ने कहा कि राहुल में फासीवादी नाजी मोदी सरकार को परास्त करने की क्षमता है। मैं मंच पर मौजूद सभी सम्मानित पार्टी नेताओं से अपील करता हूं कि हम राहुल गांधी के हाथ मजबूत करेंगे, हम देश को बचाएंगे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्टरी में आग, 18 की मौत

चीन-बांग्लादेश-पाकिस्तान की तिकड़ी भारत के लिए खतरे की घंटी, भारत क्‍यों दे रहा ईद की बधाई?

शेयर बाजार में साल की सबसे बड़ी गिरावट; निफ्टी, सेंसेक्स धड़ाम होने के 3 बड़े कारण?

PM Modi के बाद CM Yogi बनेंगे Prime Minister? Yogi Adityanath का खुलासा

MP के 19 धार्मिक नगरों में आज से बंद हुई शराब की दुकानें, उज्जैन के काल भैरव मंदिर के सामने पुलिस की चेकिंग

अगला लेख