चेतावनी, गुजरात में 29 जुलाई को होगी भारी से भारी वर्षा

Webdunia
शुक्रवार, 26 जुलाई 2019 (15:58 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में मौसम विभाग ने 29 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
  
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जयंत सरकार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र बनने के आसार हैं, जिसके प्रभाव से गुजरात में अगले दो दिन तक भारी तथा तीसरे दिन अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।
         
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 30 जिलों के 133 तालुका में वर्षा हुई जिसमें से सर्वाधिक 294 मिमी डांग जिले के वघई में हुई। राज्य में अब तक औसत बारिश 30.74 प्रतिशत दर्ज की गई। दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र में शुक्रवार को भी बारिश जारी रही। नदियों में जल स्तर बढ़ने से बाढ़ का पानी आसपास के गांवों में घुस गया। बरसात के कारण कई शहरी इलाकों में भी जलभराव हो गया।
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान डांग जिले के वघई में 294 मिमी, डांग आहवा में 176, सुबीर में 176, नवसारी जिले के वांसदा में 107, चिखली में 56, गणदेवी में 45, जलालपुर में 17, खेरगाम में 45, नवसारी शहर में 11, वलसाड़  जिले के धरमपुर में 63, कपराडा में 99, पारडी में 32, उमरगाम छह मिमी, वलसाड़ में 19 मिमी, वापी में 13, तापी जिले के निजर में 95, सोनगढ़ में 65, उच्छल में 64, वालोद में 46, व्यारा में 73, डोलवन में 52, कुकरमुंडा में 19,  सूरत जिले के बारडोली में 60, पलसाणा में 61, सूरत शहर में 40, उमरपाड़ा में 52, पाटण जिले के हारिज में 34, सुरेन्द्रनगर के थानगढ़ में 52 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 
 
भरूच जिले के आमोद, अंकलेश्वर, भरूच, हांसोत, जंबुसर, झगड़िया, नेत्रंग, वागरा, वालिआ, नर्मदा जिले के डेडियापाडा, गरुडेश्वर, नांदोद, सागबारा, तिलकवाडा, सूरत जिले के चोर्यासी, कामरेज, महुवा, मांडवी (एस), मांगरोल, बोटाद और अन्य जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश दर्ज की गई। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख