Weather Update : राजस्थान के कई जिलों में हो रही बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

Webdunia
शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (22:07 IST)
जयपुर। राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में कल से बारिश हो रही है। जयपुर, अलवर, कोटा, सीकर, चूरू जिले में शुक्रवार को सुबह से रूक-रूक कर बारिश का दौर जारी है। अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सीकर, टोंक चूरू, नागौर जिलो के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बारिश का यह दौर आगामी 3 दिन तक जारी रहने की संभावना है। विभाग ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं करौली, कोटा, सीकर, टोंक चूरू, नागौर जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

इसके अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अलवर के कोटकासिम में 12 सेंटीमीटर, बारां के अंता में 9 सेंटीमीटर, अलवर के गोविंदगढ़ और बानसूर, जयपुर के पावटा में 8-8 सेंटीमीटर, अजमेर के टाटगढ़ में 7 सेंटीमीटर, भरतपुर के नगर में 7 सेंटीमीटर, झालावाड़ के पचपहाड़ में 7 सेंटीमीटर, टोंक के उनियारा और अलीगढ़ में 7-7 सेंटीमीटर, राजसमंद के देवगढ़ में 7 सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 5 सेंटीमीटर से 1 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक राजधानी जयपुर में 51.2 मिलीमीटर, पिलानी में 32.1 मिमी, अलवर-कोटा में 12-12 मिमी, चूरू में 9 मिमी, करौली में 12.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को राज्य के सभी प्रमुख जिलों में अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं गुरुवार रात का तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Apache Attack Helicopter : 60 सेकंड में दुश्मनों के 128 मूविंग टार्गेट्स पर सटीक वार, भारतीय सेना को मिले 3 अपाचे हेलीकॉप्टर, जानिए खूबियां

अब कब होगा Vice President का चुनाव, क्‍या है पूरी प्रक्रिया और जानिए क्‍या है इस पद के लिए योग्‍यता?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की आखिर क्या थी असली वजह?

उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से उठे कई सवाल, दबाव या स्वेच्छा?

खराब खाने, जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के विरोध में 170 छात्रों ने किया अनोखा प्रदर्शन, प्रिंसिपल को हटाया

सभी देखें

नवीनतम

88 वर्ष के रिटायर्ड DIG चंडीगढ़ की सड़कों पर करते हैं सफाई, आनंद महिन्द्रा भी हुए कायल

NCRP की रिपोर्ट में खुलासा, साइबर अपराधियों ने लोगों को पहुंचाया 22846 करोड़ का नुकसान

Brij Bhushan Sharan Singh : 3 साल बाद CM योगी से अचानक मिले बृजभूषण शरण सिंह, दूरियां हो गईं खत्म, बताई मुलाकात की वजह

अमेरिका UNESCO से फिर होगा अलग, 2 साल पहले ही दोबारा हुआ था शामिल

Supreme Court : सरकारी आवास न छोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई बिहार के पूर्व विधायक को फटकार

अगला लेख