राजस्‍थान सरकार 1.35 करोड़ महिलाओं को देगी मुफ्त Smartphone, 3 कंपनियां दौड़ में

Webdunia
शुक्रवार, 19 अगस्त 2022 (11:44 IST)
जयपुर। देश की 3 प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने राजस्‍थान सरकार की 'मुख्‍यमंत्री डिजिटल सेवा योजना' में रुचि दिखाई है। इस योजना के तहत राज्‍य में 1.35 करोड़ महिलाओं को स्मार्टफोन दिया जाना है। एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि उच्‍चस्‍तरीय समिति तकनीकी बोलियों के मूल्यांकन के बाद इस महीने ही इस बारे में कोई फैसला कर लेगी।
 
अधिकारी इस प्रक्रिया को जल्‍द से जल्‍द पूरा करना चाहते हैं ताकि अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की इस बजटीय घोषणा को अमली जामा पहनाया जा सके। परियोजना की कुल लागत 12,000 करोड़ रुपए है।
 
राज्य सरकार की इस परियोजना के लिए आई तकनीकी बोलियों की बुधवार को जांच की गई। परियोजना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि तकनीकी बोलियों की बुधवार को जांच की गई। बोली पेश करने वाली 4 में से 3 कंपनियां इसमें शामिल हुईं जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ-साथ एयरटेल और रिलायंस जियो भी शामिल है। निविदा पेश करने वाली निजी कंपनी वोडाफोन इसमें उपस्थित नहीं हुई।
 
उन्‍होंने बताया कि अब एक उच्‍चस्‍तरीय समिति निविदाओं का आकलन कर आगे फैसला करेगी। अधिकारियों को उम्मीद है कि इस प्रक्रिया को जल्‍द से जल्‍द निपटा लिया जाएगा और योजना के तहत स्मार्टफोन की पहली खेप इस त्योहारी सीजन (दिवाली) से पहले सरकार को मिल सकती है।
 
उल्लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल के राज्य के बजट में 'मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना' की घोषणा की थी। इसके तहत राज्‍य में 1.35 करोड़ 'चिरंजीवी परिवारों' की महिला मुखिया को 3 साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिया जाना है। फोन में 3 साल तक इंटरनेट के अलावा वाइस कॉल और एसएमएस की सुविधा होगी।
 
परियोजना कार्यान्वयन का जिम्‍मा सरकारी कंपनी राजकॉम्‍प के पास है। अधिकारियों ने बताया कि मोबाइल फोन, 3 साल के इंटरनेट सहित अन्य मदों को मिलाकर यह परियोजना लगभग 12,000 करोड़ रुपए की है। इस मोबाइल का उपयोग सरकार 'चिरंजीवी परिवारों' को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए करेगी।
 
इसके साथ ही वह इसके जरिए अपनी लोककल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी कर सकेगी और उसके पास योजनाओं का लाभ लेने वालों का डाटा रहेगा। एक अधिकारी ने बताया कि दिए जाने वाले मोबाइल में 2 सिम लग सकेंगे और इसके 'प्राइमरी स्‍लॉट' में सिम पहले से ही एक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसे बदला नहीं जा सकेगा। अधिकारियों के अनुसार मोबाइल का उपयोग उचित लाभान्वित ही करें इसके लिए इसमें कई उपाय किए जा रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि राजस्‍थान में अगले साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। जानकारों के अनुसार ऐसे में राज्‍य सरकार चाह रही है कि मुख्‍यमंत्री गहलोत की इस महत्वाकांक्षी बजटीय घोषणा को आचार संहिता लगने से पहले ही पूरा कर दिया जाए।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को बयां करती एक रिपोर्ट

धनखड़- मैं झुकूंगा नहीं, खरगे- मैं आपका सम्मान क्यों करूं

लोकसभा में प्रियंका के पहले भाषण पर क्या बोले राहुल गांधी?

महुआ मोइत्रा के बयान पर लोकसभा में बवाल, आधा घंटे रुकी रही कार्यवाही

स्विट्जरलैंड और भारत में आई दूरी, हटाया MFN दर्जा, अब देना होगा ज्‍यादा टैक्‍स

सभी देखें

नवीनतम

BJP सांसद तेजस्वी सूर्या का कांग्रेस पर संविधान की आत्मा पर हमला करने का आरोप

चाय बेचने वाला कैसे बना प्रधानमंत्री, कांग्रेस सांसद ने किसे दिया श्रेय?

लोकसभा में राहुल गांधी ने बताया, किस किस का अंगूठा काटने की कोशिश हुई?

Kisan Andolan: किसानों पर छोड़े आंसू गैस के गोले, वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल

LIVE: संविधान पर चर्चा के दौरान लोकसभा में क्या बोले राहुल गांधी?

अगला लेख