राज्यसभा चुनाव : योगी आदित्यनाथ की बल्ले बल्ले, सपा-बसपा गठजोड़ हारा

Webdunia
शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (23:15 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की दस सीटों के लिए हुए चुनाव में केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी नौ उम्मीदवार आज निर्वाचित घोषित किए गए। गोरखपुर और फूलपुर में लोकसभा के उपचुनाव के हारने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की काफी किरकिरी हुई थी लेकिन आज जहां योगी की बल्ले-बल्ले हो गई, वहीं सपा और बसपा गठबंधन को मुंह की खानी पड़ी।


समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवार जया बच्चन भी चुनाव जीत गई हैं लेकिन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को करारा झटका लगा है। सपा, कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के समर्थन के बावजूद बसपा के भीमराव अम्बेडकर भाजपा के नौवें उम्मीदवार अनिल अग्रवाल से पराजित हो गए।

भाजपा के अनिल जैन, डॉ. अशोक बाजपेयी, सकलदीप राजभर, कांता कर्दम, विजयपाल सिंह तोमर, जीवीएल नरसिम्हा और हरनाथ सिंह यादव भी चुनाव जीतने में कामयाब हो गए हैं। मतगणना शुरु होने से पहले बसपा और सपा ने क्रॉस वोटिंग को लेकर आपत्तियां दाखिल की थीं।

इनकी आपत्तियों को संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने उस पर मंथन किया। इनकी आपत्तियों को खारिज किया। इसकी वजह से मतगणना दो घंटे देर से सात बजे के बाद शुरु हो सकी।

जीत के बाद योगी की प्रेस कॉन्फ्रेंस : उत्तर प्रदेश राज्यसभा में भाजपा उम्मीदवारों की जीत पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति की वजह से मिली है।

उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी नौ उम्मीदवारों को राज्यसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) को अवसरवादी बताते हुए कहा है कि वह दूसरों से ले सकती है लेकिन दे नहीं सकती।

योगी ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद देर रात पत्रकारों से कहा कि सपा का अवसरवादी चेहरा एक बार पुन: प्रदेश की जनता ने देखा। सपा दूसरों से ले सकती है लेकिन दे नहीं सकती। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का नाम लिए बगैर कहा कि जिन लोगों ने सपा के अवसरवादिता को देखा है, उन्हें खाईं में गिरने से पहले समझने की जरुरत है। समझदार लोगों को अब सीख लेनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने राज्यसभा के चुनाव में जीते उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि अब संसद में उच्च सदन की स्थिति बदलेगी। उन्होंने भाजपा के 311, गठबंधन दल अपनादल के नौ और सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के चारों विधायकों को धन्यवाद और बधाई दी।

भाजपा उम्मीदवारों को समर्थन देने वाले निर्दलीय के साथ ही योगी ने उन विधायकों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने प्रदेशहित में अर्न्तआत्मा की आवाज पर भाजपा उम्मीदवारों को वोट दिया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा अब इसी तरह विजय अभियान जारी रखेगी।

राज्यसभा चुनाव में मिली जीत से भाजपा में जश्न : उत्तर प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सभी नौ सदस्यों के जीतने पर आज पार्टी मुख्यालय पर जश्न मनाया गया। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने जीतने वाले उम्मीदवारों को मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया।

जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पार्टी कार्यालय पहुंचे तथा एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर दोनो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय समेत मंत्रिमण्डल के अनेक सदस्य मौजूद थे।

 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Indore में हेलमेट पर cctv कैमरा लगाकर घूम रहा राजू, चौंका देगी पूरी कहानी

भारतीय कर रहे ज्‍यादा नमक का सेवन, इन बीमारियों का बढ़ रहा खतरा, ICMR रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Bihar polls: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के 'सूत्र' को बताया 'मूत्र', बयान पर मचा बवाल

Imran Khan : क्‍या जेल से रिहा होंगे इमरान खान, PTI पार्टी ने शुरू किया आंदोलन

Uttarakhand में क्यों पड़ी ‘ऑपरेशन कालनेमि’ की जरूरत? अब CM पुष्कर सिंह धामी ने खुद दिया जवाब

सभी देखें

नवीनतम

मंगल ग्रह के सबसे बड़े 'पत्थर' की धरती पर हो रही नीलामी, 14 करोड़ मील की दूर तय कर पहुंचा, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

पाकिस्तान में गूंजा जय श्री राम, मुस्लिम कलाकारों ने किया अभिनय, माहौल हुआ राममय

अब समोसा- जलेबी पर लगेगी सिगरेट जैसी वॉर्निंग, जानें क्यों होगा ऐसा?

चुनाव से पहले हत्याओं ने बिहार को दहलाया, आपराधिक घटनाओं ने कानून व्यवस्था संबंधी बढ़ाई चिंता

अगर आपकी प्राइवेट फोटो या वीडियो बिना इजाजत इंटरनेट पर वायरल हो जाए तो तुरंत हटवाने के लिए करें ये काम

अगला लेख