Dharma Sangrah

BSF नहीं सेना के जवान थे राम बाबू सिंह, जानिए क्यों नहीं मिला शहीद का दर्जा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 14 मई 2025 (16:44 IST)
पटना। बिहार सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान मारे गए सीवान निवासी राम बाबू सिंह बीएसएफ में नहीं बल्कि सेना के जवान थे और उनकी मृत्यु को 'संघर्ष में शहीद' नहीं माना जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय ने सिंह को बीएसएफ का जवान बताया था और उनके परिवार को 50 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी। गंभीर रूप से घायल सिंह की पिछले सप्ताह मौत हो गई थी और उन्हें 'शहीद' बताया गया था।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि हमें कल मंगलवार रात सेना से एक पत्र मिला जिसमें बताया गया कि राम बाबू सिंह सेना में थे। साथ ही, उनकी मौत को 'संघर्ष में शहीद' नहीं कहा जा सकता क्योंकि वह सड़क दुर्घटना में मारे गए थे। सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह पटना हवाई अड्डे पर लाया गया, जहां उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। हालांकि उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' नहीं दिया गया जो आमतौर पर शहीदों को दिया जाता है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव हवाई अड्डे पर मौजूद थे।
 
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा था कि राम बाबू सिंह बीएसएफ के जवान थे। अब पता चला है कि वह सेना में थे। मुख्यमंत्री के स्तर पर इस तरह का भ्रम खेदजनक है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री सिंह के परिवार को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने का अपना वादा पूरा करेंगे। सिंह युवा थे और कुछ महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी।
उन्होंने कहा कि किसी ने मुझे सिंह के पार्थिव शरीर को लाए जाने की सूचना नहीं दी। मैं खुद ही आया। यह निराशाजनक है कि दो उपमुख्यमंत्रियों और एक बड़े मंत्रिमंडल वाली सरकार के प्रतिनिधि गायब थे। मैंने संवेदना व्यक्त करने के लिए सिंह के परिवार से फोन पर भी बात की। सिंह का अंतिम संस्कार बुधवार शाम को सीवान के वासिलपुर गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल का जय शाह पर तीखा सवाल, Amit Shah भी तिलमिला जाएंगे, ट्रोल भी हुए गांधी

राष्‍ट्रपति ट्रंप का नया फरमान, ये लोग नहीं आ सकते अमेरिका, रद्द हो सकता है वीजा

ममता कुलकर्णी की तर्ज पर बोली प्रेमिका, भरो... मांग मेरी भरो, परेशान प्रेमी ने नदी में कूदकर जान दी

Jio की 5G टेक्नोलॉजी दुनियाभर में बढ़ाएगी 'मेड इन इंडिया' की धमक

लालटेन की केरोसिन बेचकर बिहार में अंधेरा करने वाले अब राशन हजम करने की तैयारी में

सभी देखें

नवीनतम

राष्‍ट्रपति ट्रंप का नया फरमान, ये लोग नहीं आ सकते अमेरिका, रद्द हो सकता है वीजा

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर जौनपुर ने मारी बाजी

लालटेन की केरोसिन बेचकर बिहार में अंधेरा करने वाले अब राशन हजम करने की तैयारी में : योगी

भारत की आजादी का अमर मंत्र बन गया था वन्दे मातरम : योगी

क्या भारत भी करेगा परमाणु परीक्षण? क्या हैं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान के मायने

अगला लेख