दुनिया के सामने आईं रणवीर-दीपिका की शादी की तस्वीरें

Webdunia
गुरुवार, 15 नवंबर 2018 (21:07 IST)
मुंबई। इटली के लेक कोमो में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और लाखों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की शादी बुधवार को कोंकणी रीति-रिवाज से हुई थी जबकि गुरुवार को इनका विवाह सिंधी रीति-रिवाज से संपन्न हुआ। सिंधी तरीके से हुए विवाह की ताजा तस्वीर भी दुनिया के सामने आ गई है जिसमें नवविवाहित जोड़ा बहुत सुन्दर और प्यारा लग रहा है।
 
 
यूं तो बुधवार को ही दोनों के परिवार व बेहद करीबी दोस्तों रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को पति-पत्नी का दर्जा मिल गया था लेकिन चूंकि रणवीर सिंधी है लिहाजा उनका परिवार चाहता था कि उनके रीति रिवाज से भी विवाह हो, लिहाजा ये रस्म भी आज निभाई गई। शादी की दोनों ही रस्मों में बॉलीवुड का यह सुपरहिट जोड़ा अपनी अमिट छाप मौजूद 30 मेहमानों के ऊपर छोड़ रहा था।
 
दीपिका लाल लहंगे में शादी के मंडप में पहुंचीं। सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया दीपिका के लहंगे के पल्लू पर लिखा था- सदैव सौभाग्यवती भव:।
कोंकणी रीति-रिवाज से बुधवार को जब दीपिका की शादी हुई थी, तो उसमें उन्होंने कांजीवरम सिल्क की साड़ी पहन रखी थी, वहीं उन्होंने सोने का नेकलेस और कमरपट्टा रिंग्स और पायल भी पहन रखी थी। शादी की रस्में पूरी होने के बाद अपने पिता प्रकाश पादुकोण के गले लगकर दीपिका खूब रोई थीं।
 
इटली के लेक कोमो जहां विवाह की पवित्र रस्में पूरी हुईं, वह जगह हैरिटेज है, जहां आप रात को रुक नहीं सकते। इस हैरिटेज तक सिर्फ नदी के मार्ग से ही पहुंचा जा सकता है। शादी के कवरेज से मीडिया को भी काफी दूर रखा गया था।
 
कुछ समाचार चैनल के रिपोर्टर हैरिटेज के बाहर तक जरूर पहुंचे लेकिन उन्हें अंदर आने की मनाही थी। यहां तक कि रिपोर्टर के हाथ में हरे रंग का बेल्ट पहना दिया गया था ताकि उनकी हर हरकत पर पैनी नजर हो। यही नहीं, कैमरों पर भी विशेष प्रकार का स्टीकर लगाया था ताकि कोई भी तस्वीर कैद नहीं की जा सके।
 
इटली से आने के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के रिसेप्शन का आयोजन 28 नवंबर को मुंबई के एक होटल में किया जाएगा। इससे पहले एक वेडिंग रिसेप्शन बेंगलुरु में भी होगा, जो कि 21 नवंबर को होगा। इस रिसेप्शन में ही पहली बार दीपिका और रणवीर बतौर दंपति अपनी पहली अपीयरेंस देंगे। चूंकि दीपिका बेंगलुरु से हैं, तो यह आयोजन खासतौर से वहीं होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका चीन टैरिफ संग्राम: ट्रंप के टैरिफ युद्ध से घबराए चीन ने भारत से मांगा समर्थन

पत्नी ने स्टेटस लगाया अब तू जा जेल, पति हमेशा के लिए दुनिया से चला गया

तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण, दिल्ली कोर्ट को मिले मुंबई हमले के मुकदमे के रिकॉर्ड

LIVE: कुछ ही देर में भारत लाया जाएगा तहव्वुर राणा, JLN मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर-2 बंद

मोदी सरकार का मोहम्मद यूनुस को बड़ा झटका, ट्रांस-शिपमेंट सुविधा वापस लेने से बांग्लादेश पर क्या होगा असर

अगला लेख