राशन कार्ड पर अनाज न मिलने पर गई मासूम बच्ची की जान

Webdunia
मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (15:26 IST)
झारखंड के सिमडेगा से एक बेहद हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है, जहां 8 दिनों से भूखी मासूम बच्ची की मौत हो गई। मौत का करण स्थानीय राशन डीलर से राशन न मिलना था। राशन डीलर ने महीनों पहले उसके परिवार का राशन कार्ड रद्द करते हुए अनाज देने से इनकार कर दिया था। उसका कहना था कि राशन कार्ड आधार नंबर से लिंक नहीं है। जानकारी के अनुसार मासूम बच्ची ने पिछले 8 दिन से खाना नहीं खाया था, जिसके चलते बीते 28 सितंबर को भूख से उसकी मौत हो गई।
 
इस परिवार को पीडीएस स्कीम के तहत मिलने वाला राशन पिछले कई महीनों से नहीं मिल पा रहा था। कोयली देवी ने बताया कि 28 सितंबर की दोपहर संतोषी ने पेट दर्द होने की शिकायत की। गांव के वैद्य ने कहा कि इसको भूख लगी है। खाना खिला दो, ठीक हो जाएगी।
 
कोयली देवी ने कहा कि मेरे घर में चावल का एक दाना भी नहीं था, संतोषी भूख के मारे भात-भात कहकर रोने लगी थी। उसके हाथ-पैर अकड़ने लगे। शाम हुई तो मैंने घर में रखी चायपत्ती और नमक मिलाकर संतोषी के लिए चाय बनाई, उसे पिलाने की कोशिश की, लेकिन वह भूख से छटपटा रही थी। देखते ही देखते उसने दम तोड़ दिया।
 
बच्ची की दर्दनाक मौत के बाद सीएम ने तत्काल पीड़ित परिवार को 50 हजार की सहायता देने का निर्देश दिया। सिमडेगा के डीसी ने बताया कि तीन सदस्यीय जांच कमिटी ने मौत की जांच की है, जिसमें यह बात सामने आई है कि बच्ची की मौत मलेरिया से हुई है। मुख्यमंत्री ने डीसी को 24 घंटे में स्वयं जांच करने का निर्देश दिया है।
 
वहीं, राज्य के खाद्य और आपूर्ति मंत्री ने कहा कि मामले की जांच की जाएंगी। मंत्री का कहना है कि इस बात को पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि राशन कार्ड को आधार से लिंक न करने वालों को भी राशन की सुविधा दी जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

EVM के आरोप का कोई सिर-पैर नहीं, INDIA Alliance के दल नहीं एकमत, अभिषेक बनर्जी ने कहा- नहीं हो सकती कोई गड़बड़ी, सबूत दिखाएं

Delhi pollution : दिल्ली-NCR में लागू GRAP-3 की पाबंदियां, डीजल वाहनों और कंस्ट्रक्शन वर्क के साथ किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां

किस बीमारी से हुआ तबला उस्‍ताद जाकिर हुसैन का निधन, क्‍या होता है IPF और कैसे इससे बचें?

फिलिस्तीन लिखा हैंडबैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं

सभी देखें

नवीनतम

MP : भर्ती परीक्षा में मिले 100 में से 101.66 अंक, बेरोजगार युवाओं ने जताया विरोध, जांच की मांग

Weather Update : राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में शीतलहर का कहर, ठंड से कब मिलेगी राहत

Delhi : बांसुरी स्वराज को अदालत ने दिया नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

स्विट्जरलैंड के फैसले का ईएफटीए-भारत समझौते पर नहीं होगा असर, वाणिज्य सचिव बर्थवाल ने दिया यह बयान

अतुल सुभाष मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी चाचा की अर्जी पर सुनवाई कर दी अग्रिम जमानत

अगला लेख