बागली में युवकों की प्रताड़ना से तंग युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या

Webdunia
शुक्रवार, 17 जून 2016 (21:21 IST)
बागली (देवास, मप्र)। यहां के तीन बदमाशों की प्रताड़ना से करिश्मा नाम की युवती इतनी तंग आ गई कि उसने जहरीले पदार्थ का सेवन करके अपनी जान दे दी। यह घटना मंगलवार की है। जब युवती के जहरीले पदार्थ के सेवन की जानकारी परिजनों को मिली तो वे उसे उपचार के लिए इंदौर के निजी अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर पीड़िता की जान नहीं बचा सके। इसमें मुख्य आरोपी राहुल उर्फ चाइना पिता सत्यनारायण गुजर के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।  
प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार 21 वर्षीया करिश्मा पिता मोहनलाल मालवीय निजी कॉलेज से स्नातक थी। पिता मोहन की कुछ वर्ष पूर्व बागली-चापड़ा के मध्य बस दुर्घटना में मौत हो गई थी। करिश्मा सहित एक बहन व भाई रोहित का लालन-पालन उसकी मां ने काफी मुश्किलें उठाकर किया था। 

आरोपी राहुल उर्फ चाइना गुजर 
पीड़ित परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि करिश्मा को विवाह करने के लिए कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोपी राहुल और उसके बदमाश दोस्तों (राहुल शर्मा व लखन) के हौंसले इतने बुलंद हो गए थे कि वे करिश्मा घर पर आए दिन पत्थर भी फेंकते थे। 
 
यही नहीं, उसकी मौत से लगभग चार दिन पूर्व राहुल चाइना, राहुल शर्मा और लखन ने घर में घूसकर तोड़फोड़ की थी और उसके भाई रोहित के साथ मारपीट भी की थी। इस दौरान ये बदमाश रोहित की गोली मारकर हत्या करने की धमकी देकर गए थे। धमकी के बाद रोहित ने 100 नंबर डायल करके पुलिस की मदद भी मांगी लेकिन यह मदद उसे नहीं मिली। 
करिश्मा के बड़े भाई रोहित ने बताया कि शनिवार की रात मैं जरूरी  काम से बाहर गया था। घर में बहनें रोहिणी, करिश्मा के अलावा पत्नी मोनिका मौजूद थीं। इस दौरान बागली का कुख्यात गुंडा राहुल चाइना अपने दोस्तों के साथ आया। इन  युवकों ने दो बीघा भूमि या 10 हजार रुपए की मांग की थी। डायल 100 को फोन किया तब तक तीनों युवक भाग निकले थे। 
 
घर में हुए हंगामे के बाद से करिश्मा बहुत डरी हुई थी। आखिरकार उसने गुंडों की धमकी व प्रताड़ना से तंग आकर मंगलवार की सुबह जहरीले पदार्थ सल्फास का सेवन कर लिया था। जैसे ही परिजनों को इसका पता चला, उसका भाई रोहित उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा था। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे इंदौर रैफर कर दिया गया था, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। 
 
मरने के पूर्व करिश्मा का बयान : करिश्मा ने इलाज के दौरान तहसीलदार को दिए बयान में कहा कि पिता की मौत के बाद से ही गुंडे आए दिन उन्हें परेशान करके रुपए वसूलने आ रहे थे। इसी से परेशान होकर मैंने जहर खा लिया। गुंडों के खिलाफ पहले भी पुलिस में शिकायत की थी लेकिन हमें कोई मदद नहीं मिली।
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

Mutual Fund ने दिखाया मजबूत भरोसा, शेयरों में किया 1.3 लाख करोड़ का निवेश

MP में छेड़छाड़ को लेकर दलित दंपति से मारपीट, जूतों की माला पहनाई, 10 लोगों के खिलाफ FIR

AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल

अगला लेख