उत्तराखंड में रिसॉर्ट रिसेप्शनिस्ट की हत्या, रिसॉर्ट मालिक के बेटे समेत 3 गिरफ्तार, ग्रामीणों ने की आरोपियों की पिटाई

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (19:13 IST)
उत्तराखंड। पौड़ी जिले के एक रिसॉर्ट से 18 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी गायब हो गई। रिसेप्शनिस्ट के परिजनों ने राजस्व पुलिस से अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत की। परिवार का आरोप है कि पुलिस उसे ढूंढने की जगह परिवार को गुमराह करतने में जुटी रही। थक-हार कर युवती की मां और ग्रामीण अपर जिलाधिकारी पौड़ी इला गिरी से मिले और पूरा घटनाक्रम बताया।

राजस्व पुलिस ने शिकायत पुलिस को ट्रांसफर कर दी। पुलिस हरकत में आई तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया कि अंकिता अब इस दुनिया में नहीं है, उसकी हत्या कर दी गई है। अंतरा वन प्राइवेट रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई है। उसे पहाड़ी से नीचे गंगा में धक्का दे दिया गया, धक्का देने वाला कोई बाहरी शख्स नहीं बल्कि रिसॉर्ट मालिक का बेटा और उसके 2 साथी थे।

हालांकि अभी उसका शव बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस और SDRF की टीमें शक्ति नहर में अंकिता को तलाश रही हैं। इस मामले में पुलिस ने रिसॉर्ट संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया है कि 18 सितंबर की रात्रि में ही अंकिता की हत्या कर दी गई थी।

पौड़ी जिले के श्रीकोट पट्टी नादलुस्य की रहने वाली अंकिता भंडारी यमकेश्वर तहसील बैराज-चीला मार्ग के राजस्व क्षेत्र गंगापुर भोगपुर में स्थित एक रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्यरत थी। 28 अगस्त को अंकिता ने वन अंतरा प्राइवेट रिसॉर्ट में नौकरी ज्वाइन की थी। अभी नौकरी को एक महीना भी पूरा न हो पाया था कि इसी बीच उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

परिवार के मुताबिक विगत 18 सितंबर से उसकी अपने परिजनों से बात नहीं हुई, परिवार ने अनहोनी की आशंका के चलते स्थानीय राजस्व पुलिस से गुमशुदगी की शिकायत करते हुए रिसॉर्ट संचालक पर अगवा करने का शक जाहिर किया है। अंकिता के परिजनों का कहना है कि 18 सितंबर से अंकिता का कोई पता नहीं है। 19 सितंबर को अंकिता का परिवार रिसॉर्ट पहुंचा।

परिवार का आरोप है कि उन्होंने रिसोर्ट में जाकर सीसीटीवी कैमरे को देखा तो उसकी फुटेज डिलीट कर दी गई है, जिससे उन्हें आशंका है कि उनकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी हुई है। जिसको लेकर अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने पटवारी स्तर से रिपोर्ट लिखवाई लेकिन कई दिन तक यह जांच चलती रही। निराश परिवार उप जिलाधिकारी से मिला, एडीएम इला ने संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच करके आख्या देने के निर्देश दिए हैं, साथ ही पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि उनकी बेटी के मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है।


इसी बीच गुरुवार को मामला ऋषिकेश लक्ष्मण झूला पुलिस के पास पहुंचा, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अंकिता की हत्या मामले के तीन हत्यारों में रिसॉर्ट मालिक का बेटा पुलकित आर्य और उसके दो साथी सौरभ व अंकित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कस्टडी में इन्होंने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि अंकिता भंडारी को चीला नहर से धक्का दिया था।

शुक्रवार को ऋषिकेश लक्ष्मण झूला पुलिस अंकिता के मर्डर के तीन आरोपियों को अपने साथ कोटद्वार लेकर जा रही थी, तभी गंगापुर गांव से चीला जाने वाली सड़क पर ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को रोककर उसमें बैठे आरोपियों को पीटते हुए कपड़े फाड़ दिए। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। सूचना पर एडिशनल एसपी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

उत्तेजित ग्रामीणों को कंट्रोल करने के लिए बल प्रयोग भी करना पड़ा। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसवालों ने ग्रामीणों के बीच से आरोपियों को निकाला और कोटद्वार कोर्ट में पेश किया। वहीं पथराव और लाठीचार्ज में एक महिला और एक सिपाही चोटिल हुए हैं।

आरोपी पुलकित के पिता और चाचा राजनीतिक गलियारों में पकड़ रखते हैं। पूर्व में दर्जा प्राप्त मंत्री भी रह चुके हैं। ऐसे में देखना होगा कि अंकिता को न्याय मिल पाता है या नहीं?

सम्बंधित जानकारी

बांग्लादेश के झूठ की खुली पोल, हिन्दुओं पर हुए 2200 हमले

MPPSC छात्रों का आंदोलन जारी

जया बच्चन का तंज, भाजपा सांसद सारंगी, राजपूत, कोन्याक को ‘अभिनय’ के लिए मिले पुरस्कार

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान टला बड़ा हादसा

सिंधिया के करीबी गोविंद राजपूत पर भूपेंद्र सिंह का हमला

LIVE: अप्रवासी भारतीयों के बीच PM मोदी का संबोधन

खेल क्षेत्र में रतलाम बना रहा है विशिष्ट पहचान : मोहन यादव

Tripura : अमित शाह ने किया NEC बैठक का उद्घाटन, बोले- पूर्वोत्तर का विकास हमारी प्राथमिकता

Maruti Suzuki e-Vitara : मारुति का नया धमाका, लॉन्च करने वाली है लोकप्रिय कार का इलेक्ट्रिक वर्जन, मिलेगी 400 KM की रेंज

जयपुर का वह भीषण LPG टैंकर हादसा, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कैसा था खौफनाक मंजर

अगला लेख