अल्लू अर्जुन के घर पर हमले से गर्माई तेलंगाना की सियासत, CM रेवंत रेड्डी का आया बयान, BJP ने क्या लगाया आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 23 दिसंबर 2024 (00:04 IST)
रविवार को कुल लोगों ने अल्लू अर्जुन के घर पर हमला किया और फूलों के गमले और अन्य चीजें तोड़ दीं। मीडिया में पत्थरबाजी की भी खबरें आईं। खुद को उस्मानिया विश्वविद्यालय ज्वाइंट एक्शन कमेटी’ का सदस्य बता रहे थे। इस घटना के बाद तेलंगाना की सियासत गर्मा गई है। अब इस पूरी घटना पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का बयान भी सामने आया है। मुख्यमंत्री रेवंत ने इस मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।  
 
लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त : तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि मैं फिल्मी हस्तियों के घरों पर हुए हमले की निंदा करता हूं। मैं राज्य के डीजीपी और शहर पुलिस आयुक्त को कानून-व्यवस्था के मामले में सख्ती से कार्रवाई करने का आदेश दे रहा हूं। इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उच्च अधिकारियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि संध्या थिएटर की घटना में असंबद्ध पुलिस कर्मी कोई प्रतिक्रिया न दें। 
 
भाजपा ने बताया प्रायोजित : भाजपा के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने अल्लू अर्जुन के घर हुए हमले को लेकर तेलंगाना की कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर पत्थरबाजी की गई। 
<

Stone pelted on National Award winning actor Allu Arjun’s house. This is state sponsored terrorism. The Congress is targeting Allu Arjun because he refused to campaign for them. He was earlier arrested in haste for a crime he didn’t commit.

मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बिक… pic.twitter.com/gjfjKhrhQy

— Amit Malviya (@amitmalviya) December 22, 2024 >
उन्होंने कहा कि यह राज्य प्रायोजित आतंकवाद है। कांग्रेस अल्लू अर्जुन को इसलिए निशाना बना रही है, क्योंकि उन्होंने उनके लिए प्रचार करने से इनकार कर दिया था। उन्हें पहले जल्दबाजी में उस अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया था, जो उन्होंने किया ही नहीं था।

प्रशंसकों से क्या बोले अभिनेता : तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अपने खिलाफ लगे नए आरोपों के बीच रविवार को प्रशंसकों से अपील की कि वे ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरह की अपमानजनक टिप्पणी ना करें। अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के लिए सावधानी बरतने की बात कही। 
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, ‘‘मैं अपने सभी प्रशंसकों से हमेशा की तरह जिम्मेदारी से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा या टिप्पणी ना करने की अपील करता हूं।’’ अभिनेता ने पोस्ट में कहा कि फर्जी आईडी और फर्जी प्रोफाइल के साथ मेरे प्रशंसकों के रूप में गलत तरीके से पेश आने पर, अगर कोई अपमानजनक पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे ऐसे पोस्ट से न जुड़ें।’’
महिला की हुई थी मौत : हैदराबाद में 4 दिसंबर को सिनेमा हॉल में भगदड़ जैसी स्थिति के दौरान 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया, जब हजारों प्रशंसक उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘‘पुष्पा 2: द रूल’’ के प्रीमियर पर अभिनेता की एक झलक पाने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को आरोप लगाया कि पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद अर्जुन फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर गए, हालांकि अभिनेता ने इस आरोप से इनकार किया। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार फिर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, जानें क्यों खारिज हो गया प्रस्ताव, क्या बोले केजरीवाल

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन के घर पत्थरबाजी, JAC नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप, अभिनेता ने क्या कहा

CPIM नेता का आरोप, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अल्पसंख्यक सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन से जीते

GST चोरी करने वाले झट से पकड़े जाएंगे, 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम से रखी जाएगी नजर

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

Delhi Pollution : दिल्ली में एक बार फिर गंभीर हुआ प्रदूषण, 400 के पार पहुंचा AQI, तापमान में भी वृद्धि

MPPSC छात्रों की CM मोहन यादव से मुलाकात, मांगों के निराकरण के निर्देश, कहा- जल्द जारी होगी भर्ती

केन-बेतवा लिंक परियोजना से हर खेत तक पहुंचेगा पानी, निवाड़ी में बोले CM मोहन यादव

हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में मुख्य वक्ता होंगी नीता अंबानी, भारत की वैश्विक शक्ति पर करेंगी संबोधित

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार फिर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, जानें क्यों खारिज हो गया प्रस्ताव, क्या बोले केजरीवाल

अगला लेख