RJ सिमरन की मौत, फंदे से लटका मिला शव, लाखों फैंस को लगा झटका, आखिरी पोस्ट में कही बड़ी बात

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (18:55 IST)
आरजे सिरमन ने आत्महत्या कर ली। उनका शव गुरुग्राम के सेक्टर 47 में फ्लैट में लटका मिला। सिमरन के इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। वे पहले एक फेमस रेडियो जॉकी रह चुकी थीं, अब वे फ्रीलांसर का कर रही थीं। उनके निधन की खबर आते हैं उनके फैन्स में शोक की लहर दौड़ गई। 
 
सूचना मिलने के बाद से गुरुग्राम पुलिस जांच में जुटी हुई। मीडिया खबरों के मुताबिक उनकी मौत कल उनके ही फ्लेट में हुई है। शुरुआती तौर पर हुई जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है।
 
उनका शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। मृत शरीर परिवार को सौंप दिया गया है। सिमरन जम्मू की रहने वाली थीं। वे यहां एक दोस्त के साथ रह रही थीं।  उसने ही पुलिस को जानकारी दी।

आखिरी पोस्ट में क्या कहा : सिमरन की मौत के बारे में पता चलते ही उनका इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। उनका आखिरी पोस्ट एक वीडियो है। इसमें वे अपने विचार पंजाबी में शेयर करती दिख रही हैं। वीडियो में RJ सिमरन कहती हैं- तू अच्छा लगता है पर कहती नहीं, तेरी बातों पर भी खूब हंसी आती है, लेकिन जानकर हंसती नहीं, मेरे पर चांस मारने की जरूर नहीं है। सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट देख उनके चाहने वाले काफी भावुक नजर आ रहे हैं। फैंस उनके इस वीडियो पर कमेंट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

क्या कहा पुलिस ने : पुलिस ने बताया कि बुधवार रात उनका शव उसके कमरे में लटका मिला और मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि सिमरन (जिन्हें उनके प्रशंसक "जम्मू की धड़कन" के नाम से जानते हैं) के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने आखिरी बार 13 दिसंबर को रील पोस्ट की थी।
 
पुलिस के अनुसार सिमरन के इंस्टाग्राम पर 6,82,000 फॉलोअर्स थे और वह पिछले कई महीनों से सेक्टर 47 के मकान नंबर 58 में अन्य दोस्तों के साथ किराए पर रहती थीं। सदर थाने के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे उसी घर में रहने वाली सिमरन की एक दोस्त से इसकी सूचना मिली।
 
कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि सिमरन का कमरा अंदर से बंद था। टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पाया कि वह फंदे से लटकी हुई थी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद यहां पहुंचे उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह कुछ समय से परेशान थीं। थाना प्रभारी ने कहा, "हमने आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया। मामले की जांच जारी है।"

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

किसने दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, क्या है उसका गुजरात कनेक्शन?

मुरैना में अंबेडकर जयंती पर बवाल और फायरिंग, एक की मौत, एक की हालत गंभीर, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

किरेन रीजीजू ने बताया, क्या है वक्फ कानून का उद्दश्य?

LIVE: राहल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई टली

आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस डर नहीं एक बेहतरीन अवसर है, पत्रकारिता महोत्‍सव में पत्रकारों ने एआई पर साझा किए विचार

अगला लेख