RSS की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक गुजरात में संपन्न, डॉ. शास्त्री ने किया संबोधित

Webdunia
बुधवार, 16 मार्च 2022 (10:16 IST)
कर्णावती (गुजरात)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 'अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा' की बैठक 11 से 13 मार्च तक गुजरात के कर्णावती में संपन्न हुई। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सर्वोच्च सभा है। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में पारित प्रस्ताव, वृत्त प्रतिवेदन, स्वराज का अमृत महोत्सव इत्यादि के विषयों में मालवा प्रांत के संघचालक डॉ. प्रकाश शास्त्री ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।
 
डॉ. शास्त्री ने बताया कि यह बैठक निर्बाध रूप से प्रतिवर्ष होती है जिसमें संघ के विभाग, प्रांत व क्षेत्र स्तर के प्रतिनिधि, अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य, विविध संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ता अपेक्षित होते हैं। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के प्रारंभ में गत वर्ष समाज जीवन में कार्य करने वाले दिवंगत हुए विशिष्टजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
 
सरकार्यवाह ने सरसंघचालक तथा सरकार्यवाहजी के वर्षभर हुए प्रवास के विषय में जानकारी दी। सरसंघचालक का 2021-22 में 21 प्रांतों में प्रवास हुआ। प्रवास के दौरान संगठन श्रेणी, जागरण श्रेणी, प्रांत टोली ओर सभी प्रचारक बंधुओं के साथ बैठक संपन्न हुई, साथ ही 15 प्रांतों में प्रबुद्धजन गोष्ठी के कार्यक्रम भी संपन्न हुए। समाज जीवन में कार्य कर रहे बंधुओं तथा संतों से भी शिष्टाचार भेंट हुई।
 
सरकार्यवाह का 2021-22 में 19 प्रांतों में प्रवास हुआ। प्रवास कार्यक्रम के दौरान कुछ प्रांतों में परिचय वर्ग संपन्न हुए, साथ ही बहुत से प्रांतों में स्वयंसेवक एकत्रीकरण हुए। सरकार्यवाह के प्रवास के दौरान सभी प्रांतों में संगठनात्मक बैठकें संपन्न हुईं।
 
सरकार्यवाह ने मार्च 2021 से मार्च 2022 तक की कार्यस्थिति के विषय में भी वृत्त प्रस्तुत किया। मार्च 2021 में संघ कार्य 34,569 स्थानों पर था, जो बढ़कर अब 38,390 स्थानों तक पहुंच गया है। इसी तरह शाखाएं 55,652 से बढ़कर 60,929, साप्ताहिक मिलन 18,553 से बढ़कर 20681 तथा संघ मंडली की संख्या 7,655 से बढ़कर 7,923 हो गई हैं। इसी तरह संगठन श्रेणी, जागरण श्रेणी के कार्यविभागों तथा गतिविधियों का भी वृत्त प्रस्तुत किया गया, संघ के सभी कार्यविभाग व गतिविधियां निरंतर द्रुत गति से आगे बढ़ रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

अगला लेख