RSS ने दी केरल विधानसभा में अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (12:51 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने राज्य विधानसभा (Kerala Assembly) के अंदर सत्तारूढ़ और विपक्षी सदस्यों द्वारा संगठन के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों के लिए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। दक्षिणपंथी संगठन ने कहा कि यह निंदनीय है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग सदन के अंदर और बाहर यह निराधार आरोप लगा रहे हैं कि इस साल आयोजित हुए त्रिशूर पूरम में व्यवधान पैदा करने के पीछे संघ का हाथ था।
 
त्रिशूर पूरम केरल के त्रिशूर में आयोजित होने वाला एक वार्षिक हिन्दू मंदिर उत्सव है। यह हर साल पूरम के दिन त्रिशूर के वडक्कुनाथन मंदिर में आयोजित किया जाता है। संघ के वरिष्ठ नेता और प्रांत कार्यवाहक (उत्तर केरल) एन. ईश्वरन ने पूछा कि किस आधार पर वे ऐसी गलत बातें बोल रहे हैं।ALSO READ: JPNIC में जेपी को श्रद्धांजलि नहीं दे सके अखिलेश यादव, नीतीश कुमार से की अपील
 
उन्होंने कहा कि संघ नेता इस मामले को लेकर जल्द ही राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और विधानसभा अध्यक्ष ए.एन. शमशीर से मुलाकात करेंगे। संघ नेता ने आरोप लगाया कि मंत्री, विधायक और नेता प्रतिपक्ष सहित जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग अपने राजनीतिक लाभ के लिए संघ के नाम का अनावश्यक रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि  इसकी अनुमति नहीं है। संघ के पास ऐसे विवादों में हस्तक्षेप करने का न तो समय है और न ही रुचि है। ईश्वरन ने आरोप लगाया कि राजनीतिक विवादों में संघ का नाम घसीटने का प्रयास दुर्भावनापूर्ण है और ऐसे प्रयासों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केरल के त्रिशूर पूरम और सबरीमाला तीर्थयात्रा जैसे प्रतिष्ठित उत्सवों में जानबूझकर तनाव और विवाद पैदा करने के लिए ए आरोप लगाए जा रहे हैं।ALSO READ: रतन टाटा के निधन को लेकर क्या बोले RSS प्रमुख भागवत मोहन भागवत
 
प्रतिष्ठित त्रिशूर पूरम उत्सव में हुए व्यवधान को लेकर केरल विधानसभा में बुधवार को तीखी बहस हुई। विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की जानकारी में ऐसा हुआ जबकि सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने न्यायिक जांच की मांग को खारिज कर दिया और कहा कि मामले की व्यापक जांच जारी है।
 
कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ कुछ समय से यह आरोप लगा रहा है कि संघ नेताओं के साथ विजयन द्वारा गुप्त सहमति जताए जाने के बाद और उनकी जानकारी में उत्सव में व्यवधान पैदा किया गया। ऐसा कहा जाता है कि त्रिशूर पूरम अनुष्ठानों में कथित तौर पर पुलिस हस्तक्षेप हुआ था और इसके बाद हुए विवादों ने इस वर्ष अप्रैल में आयोजित वार्षिक उत्सव की चमक को फीका कर दिया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Elon Musk के इस Robotaxi और Robovan को देखकर हो जाएंगे हैरान, कैलिफोर्निया में हुई लॉन्‍च

ढाई घंटे हवा में 'थम' गईं 140 लोगों की सांसें, फिर जान में जान आई

क्या महायुति में सब ठीक है? महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताई सच्चाई

जेशोरेश्वरी काली मंदिर से चोरी हुआ मुकुट, पीएम मोदी ने किया था गिफ्‍ट

आतिशी से जो बंगला खाली कराया था, वही दिल्ली की CM को आवंटित

सभी देखें

नवीनतम

UP : नाबालिग लड़की से गैंगरेप, मेला देखकर लौट रही थी, दोनों आरोपी गिरफ्तार

मेरठ में 13 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म, 15 साल का आरोपी हिरासत में

Jammu Kashmir : उमर अब्दुल्ला ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, नेकां-कांग्रेस के बीच होगा गठबंधन

PM Internship Scheme : 193 कंपनियों ने की 90849 अवसरों की पेशकश, युवाओं को हर माह मिलेंगे 5000, जानिए विस्‍तार से...

RBI Report : भारत में खूब लगा रहे पैसा, जानें किस देश से आ रहा सबसे ज्‍यादा FDI

अगला लेख