Tamil Nadu : रुपए के नए Logo विवाद से प्रतीक चिह्न के निर्माता ने किया किनारा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 13 मार्च 2025 (22:24 IST)
Rupee new logo controversy : रुपए का प्रतीक चिह्न (Logo) डिजाइन करने वाले आईआईटी गुवाहाटी के प्रोफेसर डी उदय कुमार ने तमिलनाडु सरकार द्वारा राज्य बजट के लिए रुपए का नया ‘लोगो’ जारी किए जाने के कुछ ही घंटों बाद बृहस्पतिवार को भाषा विवाद में पड़ने से इनकार कर दिया और कहा कि यह महज संयोग है कि उनके पिता द्रमुक के विधायक थे। कुमार ने कहा, मैंने जो डिजाइन बनाया था, वह सरकार द्वारा मांगी गई कुछ आवश्यकताओं पर आधारित था। कुमार ने कहा, यह भारत सरकार द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता थी। मैंने इसमें भाग लिया और मेरा डिजाइन प्रतियोगिता में चुन लिया गया, और फिर इसे लागू कर दिया गया।
 
तमिलनाडु में भाषा को लेकर छिड़े विवाद के बीच राज्य की द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट के लिए बृहस्पतिवार को जारी किए गए ‘लोगो’ में भारतीय रुपए के प्रतीक चिह्न की जगह एक तमिल अक्षर का उपयोग किया है। बजट, शुक्रवार को राज्य विधानसभा में पेश किया जाएगा।
ALSO READ: तमिलनाडु के बजट से हटा रुपए का प्रतीक चिह्न, तमिल अक्षर को मिली जगह
कुमार ने कहा, मेरे पास कोई प्रतिक्रिया नहीं है। यह सरकार है जिसे अचानक लगा कि बदलाव की जरूरत है और वे अपनी ‘स्क्रिप्ट’ लागू करना चाहते हैं। यह राज्य सरकार पर निर्भर है। इसलिए मेरे पास इस बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है। यह पूरी तरह से सरकार पर निर्भर है।
 
कुमार के पिता एन धर्मलिंगम 1971 में ऋषिवंदियम निर्वाचन क्षेत्र से द्रमुक पार्टी के विधायक थे, जो वर्तमान में तमिलनाडु में सत्ता में हैं। प्रोफेसर ने कहा, मेरे पिता मेरे जन्म से पहले ही विधायक थे। अब वह वृद्ध हो चुके हैं और हमारे गांव में शांतिपूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। यह महज संयोग था।
ALSO READ: BJP का तमिलनाडु सरकार पर परिसीमन को लेकर भावनाएं भड़काने का आरोप
उन्होंने कहा, यह सिर्फ इतना है कि वह द्रमुक के विधायक थे और द्रमुक सरकार ने डिजाइन बदल दिया। मुझे इसके अलावा कुछ और नहीं दिखता, यह एक विशुद्ध संयोग है जो घटित हुआ है। राज्य सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को जारी किए गए ‘लोगो’ में तमिल शब्द ‘रुबय’ का प्रथम अक्षर ‘रु’ अंकित किया गया है। तमिल भाषा में भारतीय मुद्रा को ‘रुबय’ कहा जाता है।
 
‘लोगो’ में यह भी लिखा है कि सभी के लिए सबकुछ, जिससे राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक शासन के समावेशी मॉडल के दावे का संकेत मिलता है। भारतीय रुपए का प्रतीक चिह्न डिजाइन करने के दौरान के अपने अनुभव को याद करते हुए कुमार ने कहा, मैंने जो डिजाइन बनाया था, वह सरकार द्वारा मांगी गई कुछ आवश्यकताओं पर आधारित था।
ALSO READ: क्या है त्रिभाषा फॉर्मूला, तमिलनाडु vs केंद्र में क्यों छिड़ी भाषा पर जंग
कुमार ने कहा, यह भारत सरकार द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता थी। मैंने इसमें भाग लिया और मेरा डिजाइन प्रतियोगिता में चुन लिया गया, और फिर इसे लागू कर दिया गया। कुमार ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने शायद सोचा होगा कि अपने स्वयं के डिजाइन के साथ इसे बदलने का यह सही समय है और इस पर मुझे ज्यादा कुछ नहीं कहना है।
 
उदय कुमार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई से डिजाइन में स्नातकोत्तर हैं। सरकारी पोर्टल के अनुसार, रुपए का प्रतीक चिह्न देवनागरी ‘र’ और रोमन लिपि के ‘आर’ अक्षर का मिश्रण है, जिसके शीर्ष पर दो समानांतर क्षैतिज पट्टियां हैं जो राष्ट्रीय ध्वज और गणित में उपयोग किए जाने वाले ‘बराबर’ के चिह्न का प्रतिनिधित्व करती हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Record High: सोने की कीमत में धुआंधार तेजी, 1650 रुपए उछलकर 1 लाख के करीब पहुंचा, अब कितने हो गए दाम?

National Herald case : चिदंबरम ने सोनिया गांधी और राहुल का किया बचाव, बोले- इस राजनीतिक हमले को कांग्रेस करेगी नाकाम

UP में 8 साल से 73 लैपटॉप की निगरानी कर रहे हैं 2 कांस्टेबल, दिया जा चुका है 54 लाख रुपए वेतन

क्या है Karnataka Ex DGP ओमप्रकाश हत्याकांड का सच, कौन करता था किसको टार्चर, बेरहमी से कत्ल का क्या है राज

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

सभी देखें

नवीनतम

देश को बदनाम कर चुनाव नहीं जीता जा सकता, राहुल गांधी को CM फडणवीस ने दी ये सलाह

बेंगलुरु में DRDO विंग कमांडर आदित्य बोस पर हमला

TMC के 10 नेताओं को कोर्ट ने भेजा समन, लिस्ट में डेरेक ओ'ब्रायन और सागरिका घोष भी, पढ़िए क्या है मामला

विज्ञान मंथन यात्रा विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी : मोहन यादव

PM मोदी से मिले अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा...

अगला लेख