Saif Ali Khan के हमले के पीछे क्या अंडरवर्ल्ड का हाथ, महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री ने क्या किया खुलासा

सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री ने बड़ा खुलासा किया है। महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने शुक्रवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं है।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 (16:51 IST)
Saif Ali Khan News update : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात घर में घुसे चोर ने चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ के शरीर पर 6 जगह चोट आई थी। अभिनेता पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री ने बड़ा खुलासा किया है। महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम ने शुक्रवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं है।   
ALSO READ: सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स ने की थी शाहरुख खान के घर की भी रेकी!
कदम ने पुणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमले के सिलसिले में हिरासत में लिया गया संदिग्ध किसी गिरोह का सदस्य नहीं है। किसी गिरोह ने यह हमला नहीं किया है। मंत्री ने कहा कि सैफ अली खान की ओर से पुलिस को अब तक कोई सूचना नहीं दी गई थी कि उन्हें कोई खतरा है।
कोई सुरक्षा कवर नहीं मांगा : कदम ने कहा कि उन्होंने कोई सुरक्षा कवर नहीं मांगा है, लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं तो हम उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे। खान (54) पर गुरुवार की सुबह बांद्रा में 12वीं मंजिल स्थित उनके फ्लैट में एक व्यक्ति ने चाकू से कई बार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अभिनेता पर गर्दन सहित कई जगहों पर चाकू से वार किया गया, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई।
 
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई तस्वीर : चिकित्सकों ने शुक्रवार को बताया कि उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है और दो-तीन दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। पुणे में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कदम ने कहा कि मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसका चेहरा संदिग्ध हमलावर से मिलता है, जिसकी तस्वीर इमारत से भागते समय सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी।
ALSO READ: सैफ पर हमले के बाद के बाद क्या बोले महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले?
एक व्यक्ति हिरासत में : उन्होंने बताया कि व्यक्ति का आपराधिक रिकॉर्ड है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हमले में किसी आपराधिक गिरोह की संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जांच में ऐसे किसी भी पहलू से इनकार किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक घटना के पीछे चोरी एकमात्र मकसद प्रतीत होता है। कदम ने बताया, "मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिसका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे व्यक्ति से मिलता-जुलता है। पुलिस एक और व्यक्ति पर नजर रख रही है। 
ALSO READ: देवेंद्र फडणवीस ने देखी फिल्म इमरजेंसी, कंगना रनौट की एक्टिंग की जमकर तारीफ की
क्या बोली मुंबई पुलिस : मुंबई पुलिस के जोन नौ के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दीक्षित गेदाम ने कहा कि हमले के पीछे चोरी का मकसद था और जांच के अनुसार यह पता चला है कि आरोपियों ने अभिनेता के घर में प्रवेश करने के लिए आग से बचने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि हम आरोपियों को गिरफ्तार करने और महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और हम आगे की जानकारी का खुलासा कर पाएंगे।

सामने आया नया वीडियो : हमले की घटना से जुड़ा एक नया वीडियो शुक्रवार को सामने आया, जिसमें संदिग्ध हमलावर मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित उनके अपार्टमेंट में सीढ़ियों से ऊपर जाता नजर आ रहा है और उसका चेहरा ढंका हुआ है। वीडियो में संदिग्ध एक बैग थामे भी दिखाई दे रहा है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज में संदिग्ध हमलावर सैफ के फ्लैट में घुसने से पहले देर रात लगभग 1.37 बजे दबे पांव सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। Edited by : Sudhir Sharma

 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Dating App के जरिए दिल्ली की महिला से 18 लाख की ठगी, जालंधर में पकड़ाया आरोपी छात्र

NEET-UG का एंट्रेंस एग्जाम पेन और पेपर मोड में ही होगा : NTA का ऐलान

छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

Republic Day परेड में इस बार Dhruv और Tejas नहीं आएंगे नजर, जानिए क्‍या है कारण...

Saif Ali Khan मामले में अब तक जो पता है, घर में क्यों घुसा था हमलावर, मेड ने कहा- मुझे बंधक बनाया, 1 करोड़ मांगे, मुंबई पुलिस ने किया खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

दर्द में चीखे एक्टर, मैं सैफ अली खान हूं, जल्दी स्ट्रेचर लाओ, ऑटोवाले ने सुनाई उस रात की कहानी

LIVE: MUDA केस में CM सिद्धारमैया समेत कईयों पर ED का बड़ा एक्शन, 300 करोड़ की संपत्ति कुर्क

रिंकू के साथ सगाई की खबर को प्रिया के परिजनो ने नकारा,कहा अभी सिर्फ बातचीत चल रही है

मनीष सिसोदिया का दावा, AAP बनाएगी दिल्ली में सरकार, केजरीवाल बनेंगे मुख्‍यमंत्री

Russia-Ukraine War : यूक्रेन-रूस जंग में 12 भारतीयों की मौत, रूसी सेना की तरफ से लड़ रहे 16 लापता, भारत सरकार ने दिया बड़ा अपडेट

अगला लेख