सलमान खान के घर पर फायरिंग का मामला, 600 किमी दूर नदी से मिला सबूत

Webdunia
मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (00:16 IST)
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (salman khan)  के घर के बाहर दो लोगों द्वारा की गई कथित गोलीबारी में इस्तेमाल पिस्तौल को  गुजरात के सूरत शहर में तापी नदी से खोज लिया गया है।
 
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो लोगों - विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि जब वे सूरत पहुंचने के बाद ट्रेन से भुज की ओर भाग रहे थे, तब उन्होंने हथियार को एक रेलवे पुल से तापी नदी में फेंक दिया था। सूत्रों के मुताबिक, गोलीबारी की घटना के बाद दोनों सड़क मार्ग से मुंबई से सूरत पहुंचे थे।
ALSO READ: Supreme Court पहुंची केन्‍द्र सरकार, कहा- 2G केस की तत्‍काल सुनवाई करें, CJI चंद्रचूड़ बोले- हम देखेंगे
दोनों ने कथित तौर पर 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में 58 वर्षीय सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की और फिर मोटरसाइकिल पर बैठकर मौके से भाग गए।
 
तकनीकी निगरानी के आधार पर उन्हें 16 अप्रैल को मुंबई और कच्छ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गुजरात के भुज शहर के पास स्थित एक मंदिर परिसर से पकड़ा गया था। इसके बाद दोनों को आगे की जांच के लिए मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया।
 
सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मुंबई पुलिस की एक टीम सलमान खान के घर पर गोलीबारी के लिए दो लोगों द्वारा इस्तेमाल की गई पिस्तौल को बरामद करने के लिए सूरत आई है। हमारी कई टीम हथियार बरामद करने में मुंबई पुलिस की सहायता कर रही हैं।’’
 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ के नाम से मशहूर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दया नायक भी अपराध शाखा की टीम के साथ थे, जो स्थानीय गोताखोरों और मछुआरों की मदद से यहां तापी नदी के पानी में हथियार की खोजबीन कर रही थी।
 
इसके पहले पुलिस ने कहा था कि सलमान के घर के बाहर गोलीबारी करने का उद्देश्य ‘आतंक’ फैलाना था। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

हेलीकॉप्टर में तेजस्वी यादव की केक पार्टी, 200 जनसभाएं करने पर मुकेश सहनी ने दिया सरप्राइज

नंदीग्राम में महिला भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, 7 कार्यकर्ता घायल

ग़ाज़ा: रफ़ाह में राहत कार्य बुरी तरह प्रभावित, खुले स्थानों पर सो रहे बच्‍चे

गोवा हवाई अड्डे पर गिरी आकाशीय बिजली, 6 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित

यौन संचारित संक्रमण मामलों में इजाफा, WHO ने जताई चिंता

अगला लेख