Who is Samik Bhattacharya : कौन हैं समिक भट्टाचार्य, जो पश्चिम बंगाल में संभालेंगे BJP की कमान, क्या है सबसे बड़ी चुनौती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 3 जुलाई 2025 (17:08 IST)
समिक भट्टाचार्य को पश्चिम बंगाल में प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाया गया है। समिक भट्टाचार्य निर्विरोध चुने गए। बुधवार दोपहर निर्धारित समय सीमा तक किसी अन्य उम्मीदवार ने इस पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में साइंस सिटी ऑडिटोरियम में एक अभिनंदन समारोह के दौरान औपचारिक घोषणा की गई, जिन्होंने भट्टाचार्य को चुनाव का प्रमाण पत्र सौंपा। समिक ने बुधवार को साल्ट लेक स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय में निवर्तमान अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
 
कौन हैं पश्चिम बंगाल में भाजपा के नए अध्यक्ष
समिक भट्टाचार्य वर्तमान में भाजपा के राज्यसभा सांसद हैं। समिक भट्टाचार्य की राजनीतिक यात्रा 1970 के दशक के मध्य में शुरू हुई जब एक स्कूली छात्र के रूप में उन्होंने पहली बार हावड़ा के मंदिरतला इलाके में आरएसएस की शाखाओं में भाग लिया। वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) में शामिल हो गए, जिसने संघ परिवार के एक सिपाही के रूप में उनके पूर्णकालिक राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। धीरे-धीरे वे 1990 के दशक में तपन सिकदर के दौर में ABVP से BJYM तक पहुंचे और अगले तीन दशकों में उन्होंने अध्यक्ष पद को छोड़कर हर प्रमुख संगठनात्मक पद संभाला- जैसे राज्य महासचिव, उपाध्यक्ष और मुख्य प्रवक्ता। वे पश्चिम बंगाल में भाजपा के हाशिए पर रहने के वर्षों से ही इसके सदस्य रहे हैं। 
 
2014 में जीता पहला चुनाव
2014 में भट्टाचार्य ने अपना पहला विधानसभा चुनाव जीता था और तृणमूल कांग्रेस द्वारा शासित सदन में भाजपा के एकमात्र विधायक थे। उन्होंने उपचुनाव में भाजपा के टिकट पर बशीरहाट दक्षिण विधानसभा सीट जीती थी। 2018 के बाद इसकी सफलता से बहुत पहले जब पार्टी की संगठनात्मक उपस्थिति या चुनावी प्रासंगिकता बहुत कम थी, तब भी वे इसके प्रति प्रतिबद्ध रहे।  
<

I am deeply honoured by this responsibility and the immense trust the party has bestowed upon me. With the unwavering support of our dedicated karyakartas and the blessings of the people of West Bengal, we shall work relentlessly to strengthen BJP’s footprint and fulfil our… pic.twitter.com/LdwEwnjAZB

— Samik Bhattacharya (@SamikBJP) July 3, 2025 >
अध्यक्ष बनने के बाद क्या बोले
अध्यक्ष बनने के बाद भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल की भाजपा यूनिट अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है, लेकिन हिंसा और सांप्रदायिकता की राजनीति का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि बंगाल में हमने ऐसी स्थिति से शुरुआत की थी, जहां हमें अस्तित्वहीन माना जाता था। लेकिन हमने अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया। आज इस राज्य के लोगों ने हमें एक स्थान दिया है। टीएमसी की हार निश्चित है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने अगले विधानसभा चुनाव में इस भ्रष्ट टीएमसी सरकार के कुशासन को खत्म करने का मन बना लिया है। 
 
ममता के गढ़ को ढहाना सबसे बड़ी चुनौती 
समित भट्टाचार्य को पश्चिम बंगाल में भाजपा की कमान देना 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में आरएसएस के फोकस का संकेत है। भट्टाचार्य ने अब एक महत्वपूर्ण मोड़ पर कार्यभार संभाला है, क्योंकि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है। भट्टाचार्य पुराने और नए भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच व्यापक स्वीकार्यता के लिए जाने जाते हैं। विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी का किला भेदना भट्टाचार्य के लिए बड़ी चुनौती होगा। Edited by: Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Delhi : दिल्ली में CM के बंगले को लेकर फिर घमासान, AAP और कांग्रेस ने रेखा गुप्ता पर लगाए आरोप

पाकिस्तान ने दिखाया असली रंग, UNSC का अध्यक्ष बनते ही उठाया कश्मीर मुद्दा, चालबाजियों से कैसे निपटेगा भारत

ESIC की नियोक्ता और कर्मचारी पंजीकरण योजना शुरू, जानिए कब तक रहेगी लागू

Hero का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

क्या है केन्द्र सरकार की ELI Scheme, कैसे मिलेंगे आपको 15000 रुपए, क्या है पात्रता और शर्तें

LIVE: घाना की संसद में बोले पीएम मोदी, बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं

यूपी मंत्रिमंडल ने रोजगार मिशन के गठन को दी मंजूरी, 1 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान करने का है लक्ष्य

मध्यप्रदेश में ओवरब्रिज से लेकर सड़कें बांट रहीं मौत, बारिश में सुरंग वाली सड़क ने खोली भ्रष्टाचार की पोल

संजय राउत ने फडणवीस से की सालियान मौत मामले में माफी की मांग

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव लुधियाना में 7 जुलाई को इंटरएक्टिव सेशन और उद्योगपतियों से करेंगे संवाद

अगला लेख