संजय राउत ने एकनाथ शिंदे को बताया सच्चा शिवसैनिक

Webdunia
बुधवार, 22 जून 2022 (13:38 IST)
मुंबई। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के महाराष्ट्र के कुछ बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी चले जाने के बीच पार्टी सांसद संजय राउत ने शिंदे को सच्चा शिवसैनिक बताया। उन्होंने कहा कि वह शिंदे के साथ संवाद कर रहे हैं और अभी तक हुई बातचीत सकारात्मक रही है।
 
राउत ने मुंबई में पत्रकारों से कहा कि शिंदे ने पार्टी के समक्ष कोई शर्त नहीं रखी है और उनके साथ मौजूद अन्य शिवसेना नेताओं के साथ भी बातचीत जारी है। उन्होंने विश्वास जताया कि शिंदे तथा अन्य बागी विधायक पार्टी के साथ आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी गलतफहमी को दूर किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि शिंदे के लिए पार्टी छोड़ना मुश्किल है और हमारे लिए उन्हें छोड़ना मुश्किल होगा। हमारी बातचीत जारी है। हमने आज सुबह भी एक घंटे बात की। शिंदे के साथ मौजूद अन्य विधायकों के साथ भी बातचीत जारी है।
 
शिवसेना के प्रमुख प्रवक्ता ने कहा कि उनके साथ हमारी बातचीत सौहार्दपूर्ण तरीके से जारी है और अभी तक हुई बातचीत सकारात्मक रही है।
 
बागी विधायकों के गुवाहाटी जाने के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि उन्हें जाने दें। गुवाहाटी में अच्छे जंगल हैं। विधायकों को देश देखना चाहिए, इससे उन्हें यह समझने में मदद मिलेगी।
राउत ने कहा कि शिंदे ने पार्टी के समक्ष कोई शर्तें नहीं रखी है। उन्होंने कहा कि वह एक शिवसैनिक हैं और ऐसा लगता है कि वह शिवसेना में ही रहेंगे और जीवनभर पार्टी में ही रहेंगे।
 
राउत ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच कोई कड़वाहट नहीं है। उन्होंने कहा कि शिंदे और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बीच बेहद मजबूत संबंध है। राउत ने कहा कि ठाकरे राकांपा प्रमुख शरद पवार से भी बात करेंगे। पवार ने राज्य की सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार का गठन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Israel-Hamas War : इसराइल ने गाजा पर फिर किए हमले, कम से कम 60 लोगों की मौत

जयशंकर ने पाकिस्तान को लेकर जर्मनी में कही बड़ी बात, बोले- झुकने का तो सवाल ही नहीं

लंदन जा रहे ब्रिटिश एयरवेज विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के कारण बेंगलुरु लौटा

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

अगला लेख