Dharma Sangrah

सारा अली खान छाई हैं सोशल मीडिया पर अमरनाथ यात्रा के बाद

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (17:23 IST)
Sara Ali Khan on Amarnath Yatra : बॉलीवुड ब्यूटी सारा अली खान आए दिन किसी न किसी मंदिर में मत्था टेकती हुई नजर आती हैं। खासकर वो भोलेनाथ की बड़ी भक्त हैं और वे आए दिन कभी महाकाल तो कभी केदारनाथ में बाबा के दर्शन करती रहती हैं। इस माह में सारा अली खान अपने सोनमर्ग वेकेशन की झलक दिखाने के बाद, अमरनाथ यात्रा के लिए निकली हुई हैं जो हिंदू धर्म की सबसे पवित्र और धार्मिक तीर्थ यात्रा है।

एक्ट्रेस की अमरनाथ यात्रा की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वे वीडियो में अन्य तीर्थयात्रियों से घिरी नजर आईं। सारा अली खान ने अमरनाथ यात्रा में हिस्सा लिया। जम्मू-कश्मीर में बर्फ की गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए। बाद में अमरनाथ गुफा से नीचे आते समय वहां मौजूद कई लोगों ने फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो गया।

सारा के साथ सुरक्षाकर्मी भी थे। सारा अली खान ने हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में गणेश जी की पूजा की। जरा हटके जरा बच्चे की रिलीज के मौके पर उन्होंने भगवान विनायक के दर्शन किए और उनकी पूजा की। इसके अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अमरनाथ यात्रा में भाग लिया और मंचुलिंगा का दौरा किया।
सारा की अमरनाथ से जो वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं उसमें सहारे के लिए हाथ में डंडा लिए मंदिर जा रही हैं। इस दौरान सारा के साथ दूसरे यात्री भी चल रहे हैं। अपनी टीम और सिक्योरिटी से घिरीं सारा गले में चुन्नी और माथे पर लाल टीका लगाए दिख रही हैं।
 
सारा अली खान ने भी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने कश्मीर की झलक दिखाई है। सारा ने मंदिर में दर्शन किए हैं तो कश्मीर की वादियों का लुत्फ भी लिया है। एक तस्वीर में सारा एक झोपड़ी में चाय पीती दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा ने लिखा कि जब आपको अंदर से संतुष्टि होती है तो हैमस्ट्रिंग में दर्द होता है फिर बकरी से फिर बच्चों से दोस्ती करते हुए चाय पीने का मजा ही कुछ और है।
अमरनाथ से सारा अली खान का एक वीडियो शेयर किया और ट्वीट किया, इससे पहले सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस यात्रा की एक झलक शेयर की थी। एक्ट्रेस ने अपने एडवेंचरर्स जर्नी की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। एक तस्वीर में वह एक तंबू में चाय की चुस्की लेते हुए दिखाई दी थीं, वहीं दूसरी तस्वीर में उनकी गोद में एक प्यारी सी बकरी भी थी।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन पर क्‍यों भड़कीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

कोलकाता में रचा इतिहास, 5 लाख लोगों ने किया गीता पाठ, साधु-संत समेत कई भाजपा नेता हुए शामिल

Indigo कर रही 1650 उड़ानों का संचालन, 650 फ्लाइट हुईं रद्द, Airline ने जताई यह उम्‍मीद

Karnataka में सिद्धरमैया या शिवकुमार, कांग्रेस आलाकमान का मंथन, किसके पक्ष में आया फैसला

पुतिन से नहीं मिलवाए जाने पर क्या बोले राहुल गांधी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: लोकसभा में वंदे मातरम पर चर्चा, क्या बोले पीएम मोदी?

इंडिगो संकट पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, कहा सरकार देख रही है मामला

जम्मू कश्मीर में कैंसर का कहर, 5 साल में मिले 67 हजार से ज्यादा मरीज

इंडिगो का संकट छठे दिन भी जारी, खत्म नहीं हुई यात्रियों की परेशानी, एयरलाइंस ने रिफंड किए 610 करोड़

दोस्ती की राह पर पुतिन और ट्रंप, क्या होगा भारत पर असर?

अगला लेख