सारा अली खान छाई हैं सोशल मीडिया पर अमरनाथ यात्रा के बाद

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (17:23 IST)
Sara Ali Khan on Amarnath Yatra : बॉलीवुड ब्यूटी सारा अली खान आए दिन किसी न किसी मंदिर में मत्था टेकती हुई नजर आती हैं। खासकर वो भोलेनाथ की बड़ी भक्त हैं और वे आए दिन कभी महाकाल तो कभी केदारनाथ में बाबा के दर्शन करती रहती हैं। इस माह में सारा अली खान अपने सोनमर्ग वेकेशन की झलक दिखाने के बाद, अमरनाथ यात्रा के लिए निकली हुई हैं जो हिंदू धर्म की सबसे पवित्र और धार्मिक तीर्थ यात्रा है।

एक्ट्रेस की अमरनाथ यात्रा की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वे वीडियो में अन्य तीर्थयात्रियों से घिरी नजर आईं। सारा अली खान ने अमरनाथ यात्रा में हिस्सा लिया। जम्मू-कश्मीर में बर्फ की गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए। बाद में अमरनाथ गुफा से नीचे आते समय वहां मौजूद कई लोगों ने फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो गया।

सारा के साथ सुरक्षाकर्मी भी थे। सारा अली खान ने हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में गणेश जी की पूजा की। जरा हटके जरा बच्चे की रिलीज के मौके पर उन्होंने भगवान विनायक के दर्शन किए और उनकी पूजा की। इसके अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अमरनाथ यात्रा में भाग लिया और मंचुलिंगा का दौरा किया।
सारा की अमरनाथ से जो वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं उसमें सहारे के लिए हाथ में डंडा लिए मंदिर जा रही हैं। इस दौरान सारा के साथ दूसरे यात्री भी चल रहे हैं। अपनी टीम और सिक्योरिटी से घिरीं सारा गले में चुन्नी और माथे पर लाल टीका लगाए दिख रही हैं।
 
सारा अली खान ने भी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने कश्मीर की झलक दिखाई है। सारा ने मंदिर में दर्शन किए हैं तो कश्मीर की वादियों का लुत्फ भी लिया है। एक तस्वीर में सारा एक झोपड़ी में चाय पीती दिख रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा ने लिखा कि जब आपको अंदर से संतुष्टि होती है तो हैमस्ट्रिंग में दर्द होता है फिर बकरी से फिर बच्चों से दोस्ती करते हुए चाय पीने का मजा ही कुछ और है।
अमरनाथ से सारा अली खान का एक वीडियो शेयर किया और ट्वीट किया, इससे पहले सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी इस यात्रा की एक झलक शेयर की थी। एक्ट्रेस ने अपने एडवेंचरर्स जर्नी की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। एक तस्वीर में वह एक तंबू में चाय की चुस्की लेते हुए दिखाई दी थीं, वहीं दूसरी तस्वीर में उनकी गोद में एक प्यारी सी बकरी भी थी।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

बदनामी छुपाने के लिए Pakistan ने भारत पर फिर लगाया आरोप

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

Bharat Biotech ने किया हैजा की Vaccine का सफल परीक्षण

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

अगला लेख