पेट्रोल 20 रुपए लीटर, हर 5 मिनट में हेलीकॉप्टर सेवा! कौन नहीं देगा ऐसे नेता को वोट?

Webdunia
बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 (16:14 IST)
नई दिल्ली। एक तरफ केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार चुनाव में मुफ्त के वादों पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं हरियाणा में सरपंच पद के एक प्रत्याशी ने तो ऐसे वादे किए हैं, जिसने भी सुना दांतों तले अंगुली दबा ली। सरपंच पद के इस प्रत्याशी ने 20 रुपए लीटर पेट्रोल, मुफ्त वाई-फाई समेत कई वादे कर डाले हैं। इनके चुनावी वादे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, इन वादों का लोग जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं। 
 
सरपंच पद के इन प्रत्याशी का नाम जयकरण लठवाल है, जो कि सिरसाढ़ से चुनावी मैदान में उतरे हैं। इन्होंने खुद को शिक्षित, मेहनती, कर्मठ, झुझारू (जुझारू) और ईमानदार प्रत्याशी बताया है। इनके वादों की सूची बहुत ही लंबी चोड़ी है। यह 'मन की बात' के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पीछे छोड़ना चाहते हैं। 
 
इनका दावा है कि चुनाव जीतने के बाद गांव के अड्‍डे पर रोज 'मन की बात' कार्यक्रम करेंगे। जीएसटी खत्म कर दिया जाएगा, पेट्रोल 20 रुपए लीटर मिलेगा। औरतों के लिए फ्री मैकअप किट तथा शराबियों को एक बोतल रोज मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएगी। सिरसागढ़ से गोहाना के लिए हर 5 मिनट में हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध करवाने का वादा लाठर द्वारा किया गया है।
 
लाठर के वादों की सूची यहीं समाप्त नहीं होती। 100 रुपए में गैस सिलेंडर (अभी 1100 रुपए के आसपास मिल रहा है), गांव में फ्री वाई-फाई, गांव के युवाओं को सरकारी नौकरी देने की बातभी कही है। 
<

Am shifting to this village pic.twitter.com/fsfrjxbdLc

— Arun Bothra (@arunbothra) October 9, 2022 >
यह चुनावी पोस्टर अरुण बोथरा ने ट्‍विटर पर शेयर किया है। लोगों ने इसका मजाक भी जमकर बनाया है। बिहारी नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- इस पर विश्वास मत कीजिए ये भांग फूंककर ये लिखवाया है। हमने इसे मना किया इतना मत फेंक तो बोला चुप, मेरा मुकाबला मोदी से है।
 
बोथरा ने भी तंज करते हुए लिखा- मैं भी इस गांव में शिफ्ट होने जा रहा हूं। वहीं शिवम भट्‍ट ने लिखा- आपका ट्वीट देखने के बाद कई लोगों को इस गांव में शिफ्ट होने का आइडिया आया है। उनकी सुविधा के लिए गांव का मैप और लोकेशन का लिंक दे रहा हूं। अवनीश शरन ने लिखा- निर्विरोध निर्वाचित होना चाहिए इनको। 
Edited by: Vrijendra singh Jhala
Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

Weather Update: उत्‍तर भारत में हीट वेव का अलर्ट जारी, बंगाल की खाड़ी में मानसूनी हलचल बढ़ी

8 राज्यों की 58 सीटों पर आज थमेगा प्रचार का शोर, 25 मई को वोटिंग

निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, क्यों देरी से जारी हो रहा है वोटिंग डेटा?

क्या होता है एयर टर्बुलेंस और क्यों हो जाता है खतरनाक?

पुणे दुर्घटना केस को लेकर प्रकाश आंबेडकर ने उठाए सवाल, किया यह दावा...