एससीआई का जहाज मुंबई तट के समीप डूबा

Webdunia
बुधवार, 22 नवंबर 2017 (12:56 IST)
मुंबई। भारतीय नौवहन निगम (एससीआई) का एक आपूर्ति जहाज मंगलवार शाम मुंबई तट के समीप समुद्र में डूब गया। नौवहन महानिदेशक मालिनी शंकर ने कहा कि एससीआई रत्ना के चालक दल के सभी 16 सदस्यों को बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह हादसा कल शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ।
 
एससीआई चेयरमैन कैप्टन अनूप शर्मा ने कहा कि दुर्घटनास्थल के समीप एक अन्य जहाज ने तुरंत सभी क्रू सदस्यों को बचा लिया। शर्मा ने बताया कि जहाज शहर से करीब 100 समुद्री मील दूर पश्चिम में साढ़े सात बजे डूब गया। समुद्र की गहराई 70-80 मीटर थी।
 
उन्होंने बताया कि इस घटना की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं लेकिन शुरुआती जांच में इंजन कक्ष में पानी घुसने को जहाज के डूबने का संभावित कारण बताया जा रहा है।
 
शर्मा ने कहा कि इस बात की विस्तृत जांच की जाएगी कि कैसे पानी इंजन में घुसा। उन्होंने बताया कि जहाज नया था और उसकी सभी आवश्यक जांच की गई थी।
 
व्यापार जगत से जुड़ी वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से यह जहाज 2011 में बना था। उसकी लंबाई 64 मीटर थी और वजन 2039 टन था। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

UP महिला आयोग ने रखा प्रस्‍ताव- सिर्फ महिलाएं ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम और योग केंद्रों में हों महिला प्रशिक्षक

संविधान से छुटकारा चाहते हैं BJP और RSS, कांग्रेस ने PM मोदी पर लगाया आरोप

उद्धव ने हिंदुत्व को पाखंड कहने वालों से मिलाया हाथ, अमित शाह ने ठाकरे पर साधा निशाना

अमित शाह ने किया महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान!

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई, योगी का विपक्षी पार्टी पर निशाना

अगला लेख