अनंतनाग में मारे गए आतंकियों में से 2 के शव मिले, 2 की तलाश जारी

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (12:36 IST)
जम्मू। अनंतनाग में कितने आतंकी मारे गए, फिलहाल असमंजस बरकरार है, क्योंकि पुलिस ने 4 आतंकियों के मारे जाने वाले ट्वीट को डिलीट करने के बाद दावा किया है कि फिलहाल 2 ही शव बरामद हुए हैं और अन्य 2 की तलाश की जा रही है। इस बीच कूपवाड़ा में आतंकियों की खबर मिलने के बाद व्यापक तलाशी अभियान छेड़ा गया है।
 
अनंतनाग के शालगुल श्रीगुफवारा में 2 आतंकियों के शव सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिए हैं। मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन के बताए जा रहे हैं। आतंकियों की पहचान की जा रही है। यही नहीं, जंगल में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने 2 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद हुए हैं।
ALSO READ: कश्मीर को दहलाने की बड़ी आतंकी साजिश को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम
पुलिस को बुधवार सुबह विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली कि शालगुल के जंगलों में कुछ संदिग्ध आतंकवादी देखे गए हैं। सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवानों समेत सेना की 3 आरआर और सीआरपीएफ का दल शालगुल के जंगलों में पहुंच गया। आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया, वहीं जंगल में छिपे आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देखा तो उन्होंने उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दीं।
ALSO READ: महबूबा के बाद फारुख अब्दुल्ला ने फिर अलापा पाकिस्तान का राग, बोले- आतंकवाद पर पड़ोसी देश से बात करे मोदी सरकार
जवाबी कार्रवाई के बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, परंतु उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था, परंतु उन्होंने उनकी बात को अनसुना कर गोलीबारी जारी रखी। दोनों ओर से घंटों चली गोलीबारी के बीच 2 आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि इससे पहले पुलिस ने मुठभेड़ में 4 आतंकियों के मारे जाने का दावा किया था, परंतु शवों की बरामदगी न होने पर पुलिस द्वारा इस संबंध में किए गए ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया। यही नहीं, अधिकारी ने कहा कि आतंकियों के मारे जाने को लेकर कोई गलतफहमी हो गई थी।
 
इस बीच सुरक्षाबलों ने बुधवार सुबह उत्तरी कश्मीर के कूपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सभी क्षेत्रों में प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना की 28 आरआर और एसओजी की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। सुरक्षाबलों को इलाके में संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना मिली थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

चित्रकूट धार्मिक स्थल ही नहीं, सनातन संस्कृति, सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना का है जीवंत केंद्र : CM मोहन यादव

Ayodhya : रामनवमी रामलला का 'सूर्य तिलक', वीडियो देख हो जाएंगे अभिभूत

चुनाव से पहले राहुल गांधी का मिशन बिहार, 'पलायन रोको, नौकरी दो' पर पदयात्रा, क्या है White T-Shirt' वाली अपील के पीछे का मैसेज

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

क्या अखिलेश यादव करेंगे रामलला के दर्शन, अचानक राममंदिर पहुंचे अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा

अगला लेख