बीजापुर में जूतों से भरा कंटेनर जब्त, आदिवासियों को होना था वितरण, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की थी शिकायत

Webdunia
शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018 (15:08 IST)
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में निर्वाचन आयोग की टीम ने एक संदिग्ध कंटेनर को पकड़ते हुए उसमें हजारों की संख्या में जूते जब्त किए हैं। जिला कांग्रेस ने इस बारे में शिकायत करते हुए कहा था कि आदिवासियों के बीच चुपचाप बांटने के लिए बड़ी संख्या में जूते मंगवाए गए हैं, इसके बाद आयोग ने ट्रक जब्त कर पुलिस थाने में पहुंचा दिया है।


डिप्टी कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद कंटेनर जब्त किया गया है। आशंका है कि जूते गांव-गांव में बांटने के लिए मंगाए गए थे। उन्होंने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को एक कंटेनर के संबंध में शिकायत की गई।

इसके बाद आयोग की टीम ने एक ढाबे के पास से कंटेनर पकड़ा। चालक ऋषि कुमार के मुताबिक, ये जूते उत्तरप्रदेश के साहिबाबाद से मंगवाए गए थे। जूतों के दस्तावेजों में राज्य वन आयोग के बीजापुर अधिकारियों का जिक्र है, आचार संहिता लागू होने के कारण तत्काल कंटेनर जब्त कर बीजापुर थाने में खड़ा कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि कंटेनर में करीब दस हजार जूतों के जोड़े हैं और ये प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बांटे जाने वाले जूतों से मिलते-जुलते हैं। वहीं सुकमा जिले के पुसामीपारा के पास चेकिंग के दौरान दो व्यापारियों से चार लाख 37 हजार रुपए बरामद किए गए।

कोतवाली पुलिस ने जांच के दौरान छिंदगढ़ निवासी व्यापारी अशोक माहेश्वरी के बैग से तीन लाख रुपए एवं दोरनापाल निवासी व्यापारी मनोज संत के पास से एक लाख 37 हजार रुपए नकद बरामद कर जब्त किए गए हैं। (वार्ता)
सांकेतिक फोटो

सम्बंधित जानकारी

Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

Rajkot Game Zone Fire : राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने से 4 बच्चों समेत 27 की मौत, मालिक समेत 3 गिरफ्तार, SIT करेगी जांच

Lok Sabha Elections 2024 : छठे चरण में 58 सीटों पर 59 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, बंगाल में मामूली झड़प, दिल्ली में EVM में आई खराबी

राजकोट के TRP गेम जोन में लगी भीषण आग में 26 लोगों की मौत, मरने वालों में बच्चे भी शामिल

अलवर जिले में अपहरण के बाद विवाहिता से गैंगरेप, ठगी भी की

केरल में मूसलधार बारिश से संपत्ति को नुकसान, IMD ने जताया भारी वर्षा का पूर्वानुमान

अगला लेख