बरेली का सीरियल किलर गिरफ्तार, आरोपी ने दिया चौंकाने वाला बयान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 9 अगस्त 2024 (20:07 IST)
Serial killer arrested in Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में महिलाओं की सिलसिलेवार हत्या करने वाले एक ‘साइको किलर’ को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने 6 महिलाओं की हत्या करने के अपने गुनाह को भी कबूल लिया। आरोपी पहले महिला से शारीरिक संबंध बनाने को कहता था और मना करने पर गला दबाकर उनकी हत्या करता था। सभी महिलाएं घटना के दौरान अकेली थीं।
 
आरोपी ने 6 महिलाओं की हत्या का गुनाह कबूला : अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने छह महिलाओं की हत्या करने के अपने गुनाह को भी कबूल लिया। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने तीन दिन पहले ही तीन स्केच जारी किए थे और उससे मिलते-जुलते एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया।
 
25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा : उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बाकरगंज सानुआ निवासी कुलदीप (35) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना व पूर्व में तैयार किए गए स्केच और उपलब्ध वीडियो की सहायता से आरोपी को पहचान कर गिरफ्तार किया गया।
ALSO READ: UP : बरेली में साइको किलर का खौफ, अब तक 9 महिलाओं की हत्या, कत्ल का एक ही तरीका, पुलिस ने जारी किए स्कैच
आर्य ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में छह घटनाओं को अंजाम देने की बात को कबूल लिया है। उन्होंने बताया कि जिले के मुख्यतः शाही एवं शीशगढ़ थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 से 2024 में निरंतर सुनसान स्थानों पर अधेड़ उम्र की छह महिलाओं की गला घोटकर हत्या किए जाने की घटनाएं सामने आई थीं।
 
अधिकारी ने बताया कि इन घटनाओं के संबंध में शाही एवं शीशगढ़ थानों में हत्या के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी की धरपकड़ के लिए ‘ऑपरेशन तलाश’ अभियान शुरू किया गया और जिले के कुशल पुलिसकर्मियों को छांटकर कुल 22 टीमों का गठन किया गया।
 
1500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला : उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 25 किलोमीटर के दायरे में 1500 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया और 600 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। अधिकारी ने बताया कि अभियुक्त पहले महिला से शारीरिक संबंध बनाने को कहता था और मना करने पर गला दबाकर उनकी हत्या करता था। उन्होंने बताया कि सभी घटनाएं उसने शाही और शीशगढ़ क्षेत्र में की।
 
सभी महिलाओं की गला दबाकर हत्या : पुलिस ने ‘साइको किलर’ को गिरफ्तार करने के बाद घटनास्थल पर ले जाकर उससे पूछताछ की और सभी महिलाओं की हत्या के बारे में विस्तृत जानकारी ली। अधिकारी ने बताया कि ‘साइको किलर’ ने जिन महिलाओं को निशाना बनाया, उनमें सभी अधेड़ उम्र की थी। इसके अलावा सभी की गला दबाकर हत्या की गई।
ALSO READ: बरेली में सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, एक्शन फिल्म की शूटिंग जैसे दृश्य, 6 पुलिसवाले सस्पेंड
उन्होंने बताया कि हत्या से पहले आरोपी उनके साथ छेड़छाड़ करता था। सभी महिलाएं घटना के दौरान अकेली थीं। वह महिलाओं से पहले काफी देर तक बातचीत करता था। इसके बाद मौका मिलते ही उनकी हत्या कर देता था। पुलिस ने बताया कि कुलदीप कुमार के पास से मारी गईं महिलाओं का सामान भी बरामद किया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

'अफवाहों पर न दें ध्यान', मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सामने आया ममता के भतीजे का बयान, BJP पर लगाया बड़ा आरोप

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

Waqf को लेकर BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, प्रदर्शनों के नाम पर भड़का रहीं हिंदू विरोधी हिंसा

जयराम रमेश का दावा, घट रही है क्रय शक्ति

क्यों भारत के हर शहर में सोने की कीमत होती है अलग, जानिए और समझिए

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल में Waqf से जुड़ी झड़पों में 3 लोगों की मौत, अदालत ने CAPF की तैनाती का दिया आदेश

लालकिला परिसर में 3 दिवसीय सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य महामंचन का हुआ शुभारंभ

MP : गुना में हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा के दौरान पथराव

भारत पर टैरिफ का कितना पड़ेगा प्रभाव, BJP ने किया खुलासा

ईरान, अमेरिका परमाणु कार्यक्रम पर और बातचीत को हुए सहमत, 19 अप्रैल को होगी अगले दौर की वार्ता

अगला लेख