दिल्ली में सहकर्मी से बलात्कार, न्यूज चैनल का कर्मचारी गिरफ्तार

Webdunia
मंगलवार, 4 दिसंबर 2018 (00:30 IST)
नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक समाचार चैनल में क्लर्क के तौर पर काम करने वाली महिला ने अपने वरिष्ठ सहकर्मी पर कई बार उससे कथित तौर पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद चैनल के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया। 

 
उन्होंने बताया कि महिला ने 29 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि पंजाबी बाग पुलिस थाने में दर्ज कराई गई पीड़िता की शिकायत के आधार पर इस संबंध में आरोपी शख्स को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया। आरोपी फिलहाल जेल में है। 
 
उन्होंने बताया कि यह शख्स उस विभाग का प्रमुख था, जिसमें पीड़िता काम करती थी। वह उसके साथ खराब तरीके से व्यवहार करता था और उसे डांटता-डपटता रहता था। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि वह उसे गलत तरीके से स्पर्श करता था और आपत्तिजनक संदेश भेजता था।
 
पुलिस ने बताया कि महिला विवाहित है और उसका आरोप है कि आरोपी ने उसकी इच्छा के विरुद्ध उससे शारीरिक संबंध स्थापित किए। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी उसे कीर्ति नगर के एक होटल में भी ले गया था, जहां उसने कथित तौर पर उससे बलात्कार किया। 
 
महिला का दावा है कि उसने उसका दफ्तर में काम करना मुश्किल कर दिया था और उसकी मांगे नहीं मानने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी देता था। पुलिस ने कहा कि वह सभी आरोपों की जांच करेगी। 

सम्बंधित जानकारी

संभल का पहलवान पुलिसवाला, DSP अनुज चौधरी की गजब कहानी, लोग पूछ रहे हीरो या विलेन?

अखिलेश यादव ने CM योगी को क्यों कहा तीस मार खां?

इस तरह बढ़ती गई BLA की ताकत, 18 से अधिक हमले, फिर ट्रेन हाईजैक

नवजात का शव मुंह में दबाए घूम रहे कुत्ते का वीडियो वायरल, हरकत में आई पुलिस

UP : कोर्ट में गवाही से पहले गैंगरेप पीड़िता का अपहरण, आरोपी फरार

Pakistan : ट्रेन हाईजैक घटना के बाद प्रधानमंत्री शरीफ ने किया बलूचिस्तान का दौरा

LOC पर फिर सीमा पार से रहस्यमय गोलीबारी से परेशान हुई सेना

DMK पर भड़कीं निर्मला सीतारमण, रुपए के चिह्न हटाने को बताया खतरनाक मानसिकता

अधीर रंजन ने ममता बनर्जी को बताया पाखंडी, हिंदू-मुस्लिम को लेकर लगाया यह आरोप

डोनाल्ड ट्रंप की नई धमकी, हम 200 फीसदी टैरिफ लगाएंगे

अगला लेख