शरद पवार ने भी की MPSC परीक्षा स्थगित करने की मांग, किया आंदोलनरत अभ्यर्थियों का समर्थन

एमपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 25 अगस्त को होगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (12:13 IST)
पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर पुणे में आंदोलन कर रहे उम्मीदवारों का समर्थन किया है। पवार ने चेतावनी भी दी है कि यदि राज्य सरकार इस मामले में अपना रुख स्पष्ट नहीं करती है तो वे भी इस प्रदर्शन में शामिल हो जाएंगे।
 
एमपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 25 अगस्त को होगी। इस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी मंगलवार रात से ही परीक्षा की अलग तिथि तय करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि उसी दिन एक बैंकिंग परीक्षा भी है। राकांपा (एसपी) के विधायक रोहित पवार भी इस प्रदर्शन में शामिल हो गए और प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के साथ बैठ गए।

ALSO READ: महाराष्ट्र चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला, शरद पवार को मिलेगी Z सिक्योरिटी
 
छात्रों के हितों पर विचार करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी : राकांपा (एसपी) के प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर बुधवार रात एक पोस्ट में कहा था कि एमपीएससी परीक्षा देने वाले छात्रों के हितों पर विचार करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। हालांकि ऐसा लगता है कि वह इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। यदि कल (गुरुवार) तक सरकार अपना रुख स्पष्ट नहीं करती है तो मैं आंदोलन स्थल पर जाऊंगा और अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन में शामिल हो जाऊंगा।

ALSO READ: क्या महाराष्ट्र की राजनीति में फिर होगी ऊथल पुथल, शरद पवार से मिलने क्यों पहुंचे भुजबल?
 
प्रदर्शनकारियों की यह भी मांग है कि एमपीएससी परीक्षा के माध्यम से ही कृषि विभाग के 258 पदों पर नियुक्तियां की जाएं। एमपीएससी के एक अभ्यर्थी ने कहा कि वे चाहते हैं कि कृषि विभाग के 258 पदों को एमपीएससी परीक्षा के दायरे में लाया जाए।
 
प्रदर्शन कर रहे छात्र ने कहा कि चूंकि 25 अगस्त को निर्धारित एमपीएससी परीक्षा के साथ-साथ उसी दिन लिपिक पदों के लिए भारतीय बैंकिंग कार्मिक चयन (आईबीपीएस) परीक्षा भी है इसलिए एमपीएससी परीक्षा स्थगित कर दी जानी चाहिए, क्योंकि कई छात्रों ने दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। उनके लिए 1 ही दिन में दोनों परीक्षाएं देना संभव नहीं है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

छत्तीसगढ़ में डेढ़ महीने में 325 से अधिक नक्सली मारे गए : विष्णु देव साय

फिर बोले सीओ अनुज चौधरी, अगर मैं गलत था तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए था

राणा सांगा विवाद पर अखिलेश यादव का यू टर्न, BJP पर बरसे, बयान देने वाले रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

देश में UPI पेमेंट नहीं हो रहे, लोगों को डिजिटल भुगतान में परेशानी, सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

LIVE: ऐश्वर्या राय की लग्जरी कार को बस ने मारी टक्कर

अगला लेख