बहू डिंपल के प्रचार में जुटे चाचा शिवपाल, बोले- तुम रहना मेरी गवाह...

अवनीश कुमार
रविवार, 27 नवंबर 2022 (14:10 IST)
लखनऊ।समाजवादी पार्टी के अंदर अब सब कुछ ठीक होता नजर आ रहा है और चाचा और भतीजे के बीच एक-दूसरे के प्रति प्रेम की भावना जाग उठी है और यह तब संभव हुआ है जब स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के बाद खाली हुई मैनपुरी सीट के उप चुनाव में डिंपल यादव प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं और उन्हें चुनाव जिताने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं तो वहीं चाचा शिवपाल सिंह यादव भी अपनी बहू को जिताने के लिए जमीन पर उतरकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन कर रहे हैं।

शिवपाल सिंह अपनी बहू के लिए वोट मांग रहे हैं। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें चाचा शिवपाल सिंह यादव कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैंने बहू से कहा, अखिलेश गड़बड़ करें तो तुम्हें मेरे साथ ही रहना मेरी गवाह बनकर।इसके बाद शिवपाल सिंह यादव मुस्कुराते और कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा वोटों से बहू को चुनाव जिताना है।

बहू ने कहा, चाचा हम लड़ेंगे चुनाव : मैनपुरी उप चुनाव के प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जसवंत नगर का बताया जा रहा है, जहां पर शिवपाल सिंह यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने अलग ही अंदाज में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मेरे पास बहू डिंपल ने टेलीफोन किया था कि हम चुनाव लड़ेंगे, आप आ जाइए। बहू ने कहा था अब एक ही साथ रहना है तो मैंने भी कह दिया कि गवाह तुम्हीं को रहना है। हमने बहू से कह दिया, अगर अखिलेश गड़बड़ करें तो तुम्हें मेरे साथ ही रहना है, तो बहू बोली, चाहे जो हो हम सब साथ ही रहेंगे।

अब कुछ भी हो, हम सब साथ रहेंगे : शिवपाल सिंह यादव कार्यकर्ताओं से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हमें एक-दो चुनाव ही लड़ना है और उसके बाद लड़के ही चुनाव लड़ेंगे। नेताजी के न रहने पर हमारी भी प्रतिष्ठा का सवाल है। अब जब बहू लड़ रही है तो हम भी एक हो गए। सभी लोग कहते थे कि एक हो जाओ,अब हम लोग एक हो चुके हैं। हमने अखिलेश यादव से भी कह दिया है अब हम लोग एक ही रहेंगे।स्थिति आगे चाहे जैसी भी रहेगी, अब वह साथ ही रहेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

नहीं थम रहा गर्मी का कहर, देश के 37 शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक

Cyclone Remal का खौफ, ट्रेनों को जंजीरों और तालों से बांधा

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

बंगाल के तट से टकराया Cyclone Remal, NDRF की 14 टीमों ने संभाला मोर्चा

अगला लेख