चाचा ने दिया भतीजे अखिलेश को झटका, किया नए मोर्चे का ऐलान

अवनीश कुमार
बुधवार, 29 अगस्त 2018 (14:10 IST)
समाजवादी पार्टी के अंदर खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने आखिरकार बुधवार को नए मोर्चे का गठन कर ही लिया।
 
उन्होंने बताया कि नए मोर्चे का नाम होगा समाजवादी सेक्युलर मोर्चा। शिवपाल यादव ने कहा की समाजवादी पार्टी में नेताजी का सम्मान न होने से आहत हूं। इसी तरह कई नेता ऐसे हैं, जिनको पार्टी में उपेक्षित रखा गया है। यादव ने कहा कि उन्हें भी किसी मीटिंग में नहीं बुलाया जाता। सपा में मुलायमसिंह की भी उपेक्षा हो रही है।
 
शिवपाल ने कहा कि सेक्युलर मोर्चे के तहत सपा में उपेक्षित नेताओं और अन्य छोटे दलों को जोड़ा जाएगा। उन्होंने साफ किया कि वे समाजवादी पार्टी को नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन किया है।
 
उन्होंने कहा कि जिस किसी का भी समाजवादी पार्टी में सम्मान नहीं हो रहा उन्हें हमारे साथ आना चाहिए। हम अपने साथ छोटी पार्टियों को भी जोड़ेंगे। यादव ने कहा कि भाजपा में जाने की बात अफवाह है। वे कही नहीं जा रहे हैं।
 
गौरतलब है कि मंगलवार को सपा संस्थापक मुलायमसिंह यादव और उनके छोटे भाई शिवपाल के बीच काफी देर बातचीत हुई थी। बताया जा रहा है कि संभवत: दोनों के बीच सेक्युलर मोर्चे को लेकर भी चर्चा हुई है।
 
इससे पहले लोहिया ट्रस्ट की बैठक में सोमवार को ही मुलायम-शिवपाल ने ट्रस्ट के कार्यों की समीक्षा और आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की थी। मुलायम ने भी हाल ही में पीड़ा जताई थी कि उनका सम्मान नहीं हो रहा है। शायद मरने के बाद ही उन्हें सम्मान मिले।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका से सीखे पाकिस्तान, हाफिज सईद, लखवी को हमें सौंपे: भारतीय राजदूत

घरेलू बाजारों में मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में तेजी

फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार, छगन भुजबल बने कैबिनेट मंत्री

भारत के DG आर्मी की पाकिस्तानी को तगडी वॉर्निंग, पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में, कहीं छिप नहीं पाओगे

इंदौर के राजवाड़ा में आज होगी डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक

अगला लेख