कर्नाटक में एक मकान से एक ही परिवार के 5 सदस्यों के कंकाल मिले

Webdunia
शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (17:18 IST)
Skeletons of 5 members of the same family found: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक मकान से एक ही परिवार के 5 सदस्यों के कंकाल मिले हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उसे संदेह है कि ये नरकंकाल सेवानिवृत्त सरकारी अधिशासी अभियंता जगन्नाथ रेड्डी (85), उनकी पत्नी प्रेमा (80), बेटी त्रिवेणी (62), बेटे कृष्णा (60) एवं नरेन्द्र (57) के हो सकते हैं।
 
पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान फॉरेंसिक जांच के बाद ही हो सकती है। उसने कहा कि पोस्टमॉर्टम से ही मौत की वजह का पता चलेगा। पुलिस ने बताया कि इस परिवार के लोग अपने तक ही सीमित रहते थे और उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं। पुलिस के मुताबिक उन्हें आखिरी बार 2019 में देखा गया था तथा तब से उनका यह आवास बंद था। पुलिस को एक स्थानीय मीडियाकर्मी के जरिए गुरुवार को इस घटना की जानकारी मिली। उस मीडियाकर्मी को इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी थी।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम बृहस्पतिवार शाम को मौके पर गए और परिवार के परिचितों और रिश्तेदारों से बातचीत की। सभी ने दावा किया कि यह परिवार बिलकुल एकांत जीवन जीता था और वे लोग गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। परिवार को आखिरी बार जून-जुलाई, 2019 में देखा गया था। यह मकान हमेशा बंद रहता था। करीब 2 महीने पहले सुबह की सैर के दौरान किसी ने लकड़ी का मुख्य दरवाजा टूटा देखा, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी गई।
 
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने पर यह बात सामने आई कि इस मकान में कई बार कोई घुसा तथा वहां तोड़फोड़ की गई। उन्होंने बताया कि एक कमरे में 4 कंकाल लेटी हुई अवस्था में (2 बिस्तर पर और 2 सतह पर) मिले हैं जबकि 1 कंकाल अन्य कमरे में लेटी हुई अवस्था में मिला।
 
अधिकारी ने कहा कि दावणगेरे से अपराध विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों को साक्ष्य एकत्र करने के लिए बुलाया गया तथा घटनास्थल को सील कर दिया गया है ताकि सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ न हो। उन्होंने कहा कि  मौत की ठीक-ठीक वजह का अभी पता नहीं है। यह आत्महत्या हो सकती है या कुछ और भी हो सकता है। हम जांच के प्रारंभिक चरण में हैं। हम फॉरेंसिक जांच और शव परीक्षण के बाद ही मौत की वजह जान पाएंगे और रिपोर्ट मिल गई है।
 
इस बीच तुमकुरू में राज्य के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि  एक मकान में 5 कंकाल मिलने की खबर है। वे कंकाल कब से वहां थे और किनके हैं? मैंने पुलिस से इसकी जांच करने को कहा है।  पुलिस पहले से ही अपना काम कर रही है तथा (मृत व्यक्तियों की) उम्र एवं अन्य ब्योरे जुटाने के लिए नमूने अपराध विज्ञान प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं। यह भी सूचना जुटाई जा रही है कि यह मकान किसका है और वहां कौन लोग रह रहे थे?'
 
उन्होंने कहा कि क्या उन्होंने खुदकुशी की या किसी ने उन्हें मार डाला, अभी विवरण का नहीं पता चला है। जांच और फॉरेंसिक रिपोर्ट से हम जान पाएंगे। तब तक हम कुछ कह नहीं सकते या किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या अब्दुल्ला परिवार अपना किला वापस पा लेगा या एक नया अध्याय लिखा जाएगा?

नितिन गडकरी को विपक्षी नेता ने दिया था पीएम पद का ऑफर, केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

8 महीने से धरती से 400 KM दूर अंतरिक्ष में किन कठिनाइयों से जूझ रही हैं सुनीता विलियम्स, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

Electric Scooter CRX : 79999 रुपए कीमत, 90km की रेंज, 55 KM की टॉप स्पीड, ऐसा क्या खास है इलेक्ट्रिक स्कूटर में

आरक्षण को लेकर PM मोदी का हरियाणा में बड़ा बयान, पंडित नेहरू का क्यों लिया नाम

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर के 34 फीसदी युवाओं का रक्तचाप असामान्य, मुख्यमंत्री यादव ने जारी की रिपोर्ट

Rajasthan : शाहपुरा में धार्मिक जुलूस पर पथराव, 1 कांस्टेबल घायल, 2 आरोपी हिरासत में, पुलिसबल तैनात

मेरठ में ढह गया तीन मंजिला मकान, 3 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

क्या अब्दुल्ला परिवार अपना किला वापस पा लेगा या एक नया अध्याय लिखा जाएगा?

नितिन गडकरी को विपक्षी नेता ने दिया था पीएम पद का ऑफर, केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

अगला लेख