हाथरस कांड में बड़ी कार्रवाई SP, DSP, इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस अधिकारी सस्पेंड

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020 (22:12 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP News) के हाथरस में गुड़िया (काल्पनिक) के साथ हुए जघन्य अपराध के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत से जहां पूरा देश एक होकर उसे इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आया है तो वही दूसरी तरफ विपक्ष ने भी योगी सरकार के खिलाफ जमकर कमर कस ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सरकार की किरकिरी होते देख शुक्रवार की देर शाम बड़ा फैसला ले‍ते हुए कई शीर्ष पुलिस अधिकारियों (Police Officer Suspended) को सस्पेंड कर दिया है।
 
योगी सरकार ने हाथरस की गुड़िया के मामले में पुलिस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हाथरस के एसपी विक्रांत वीर, डीएसपी राम शब्द, इंस्पेक्टर जगबीर सिंह समेत कई पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। योगी सरकार को यह कार्यवाही सरकार पर चौतरफा दबाव में लेनी पड़ी है।
ALSO READ: Hathras case में नया मोड़, सवर्णों को चाहिए इंसाफ, परिवार पर 'ऑनर किलिंग' का आरोप
हाथरस मामला पूरा देश में चर्चित हो गया है। विपक्षी पार्टियां गुड़िया को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आई है और उन्होंने योगी सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। विपक्ष विपक्ष उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री को पुलिस अधिकारियों का सस्पेंड करने का बड़ा निर्णय लेना पड़ा है।
ALSO READ: हाथरस केस : पीड़िता के पिता पर दबाव बना रहे DM, प्रियंका ने शेयर किया वीडियो
सनद रहे कि हाथरस में हुए जधन्य ने अपराध के बाद से लगातार हाथरस जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे थे और विपक्ष योगी सरकार पर इन लोगों को बचाने का आरोप लगा रहे थे, जिसके चलते योगी सरकार ने हाथरस पुलिस प्रशासन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर हाथरस के एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है।
ALSO READ: हाथरस मामले को लेकर सपा का प्रदर्शन, लाठीचार्ज कर पुलिस ने लिया हिरासत में
यही नहीं, योगी सरकार ने एसआईटी को सभी लोगों के नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के निर्देश भी दिए है लेकिन समाचार लिखे जाने तक हाथरस के जिलाधीश पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़िता के परिजनों ने जिलाधीश पर दबाव डालने के संगीन आरोप लगाए हैं। गुरुवार को दबाव डालने का एक वीडियो भी जारी हुआ था लेकिन जिलाधीश दबाव डालने की बातों को सिरे से खारिज कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख