Kairana MP Iqra Hasan accused ADM of misbehavior: यूपी के सहारनपुर में एक बड़ा विवाद सामने आया है, जहां समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने प्रशासनिक अधिकारी (ADM) संतोष बहादुर सिंह पर अभद्र व्यवहार और अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। इस बीच, सांसद इकरा की शिकायत पर जिला प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
इकरा हसन का आरोप है कि 16 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे वह शामलपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष शमा परवीन के साथ कुछ स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपर जिलाधिकारी (एडीएम) संतोष बहादुर सिंह से मुलाकात करने गई थीं। पहले उन्हें बताया गया कि सिंह दोपहर का भोजन करने के लिए बाहर गए हैं और अगर सांसद चाहें तो लिखित रूप में अपनी समस्या बता सकती हैं।
<
जो कुर्सी से ताक़त का नशा कर बैठे,
औरों की इज़्ज़त को धूल समझ बैठे।
वो भूल गए हैं ये हिन्दुस्तान है,
यहां नारी नहीं, खुद संविधान है। https://t.co/nERPcrWLUE
— Iqra Hasan (@IqraMunawwar_) July 17, 2025
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >
व्यवहार सम्मानजनक नहीं : सांसद इकरा का कहना है कि उसी दिन अपराह्न करीब तीन बजे वह परवीन को साथ लेकर एक बार फिर अपर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। सांसद ने आरोप लगाया कि उनके पहुंचने पर एडीएम सिंह का व्यवहार सम्मानजनक नहीं था। उन्होंने कहा कि एडीएम ने परवीन को फटकार लगाई और जब हसन ने उनके मुद्दों पर सुनवाई का अनुरोध करने के लिए हस्तक्षेप किया, तो उन्होंने कथित तौर पर अशिष्ट व्यवहार किया और दोनों महिलाओं को अपने कार्यालय से बाहर जाने का निर्देश दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस कथित घटना के बाद सांसद इकरा हसन ने प्रमुख सचिव (नियुक्ति) और सहारनपुर के मंडलायुक्त अटल कुमार राय के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। मामले का संज्ञान लेते हुए मंडलायुक्त ने सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल को आरोपों की गहन जांच करने का निर्देश दिया है।
क्या कहना है एडीएम का : इस बीच, अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि जब सांसद मेरे कार्यालय आई थीं तो उस समय मैं क्षेत्र में था। मैं तुरंत कार्यालय पहुंचा और उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया और उनसे लिखित में शिकायत देने को कहा। मेरे द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप निराधार हैं। इस घटना पर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि जो लोग सांसद का सम्मान नहीं करते, वे जनता का क्या करेंगे।
सांसद इकरा हसन ने भी 'एक्स' पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार महिलाओं के हितैषी होने का दावा करती है, लेकिन अधिकारी अपनी महिला विरोधी मानसिकता के साथ लापरवाही बरत रहे हैं। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala