Chhattisgarh : नक्सली हमले में घायल CRPF कमांडो ने कहा, वापस आकर करूंगा मुकाबला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 31 जनवरी 2024 (23:41 IST)
Statement of CRPF commando injured in Naxalite attack : छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में मंगलवार को नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर किए गए हमले में घायल कोबरा कमांडो ने कहा कि इससे उनके मनोबल पर कोई असर नहीं पड़ा है और वह जल्द ही अभियान का हिस्सा बनने के लिए जंगलों में लौटेंगे।
 
सुकमा जिले के टेकलगुडेम गांव के निकट मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवानों की मौत हो गई थी, जिनमें से बल की विशेष इकाई कोबरा के दो जवान भी शामिल थे। नक्सलियों के हमले में 15 जवान घायल भी हुए हैं।
 
घायल जवान मलकीत सिंह का उपचार रायपुर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ चार घंटे से अधिक समय तक चली। उन्होंने बताया कि हमला उस समय किया गया जब सुरक्षाकर्मी सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा पर माओवादियों के गढ़ टेकलगुडेम में एक नया शिविर बनाने के बाद इलाके की साफ-सफाई में लगे हुए थे।
 
पुलिस के अनुसार, राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) इकाइयों और सीआरपीएफ व उसकी कोबरा इकाई के 1500 से अधिक कर्मी इस अभियान में शामिल थे।
 
सिंह ने बताया, हम (कोबरा कर्मी) मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे से 10 बजे के बीच टेकलगुडेम पहुंचे क्योंकि वहां एक नया शिविर बनाया जा रहा था। फिर हमने क्षेत्र में घेराबंदी शुरू कर दी। शुरुआत में कुछ (संदिग्धों) को निगरानी करते हुए देखा गया। वे स्पष्ट रूप से हमारी रेकी करने के लिए आए थे।
ALSO READ: Chhattisgarh: कांकेर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, हथियार बरामद
उन्होंने कहा कि अचानक बड़ी संख्या में नक्सली आए और गोलीबारी शुरू कर दी। वे बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लांचर) के गोले भी दाग रहे थे। सिंह ने बताया, हमने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि नक्सलियों की संख्या करीब 300-400 थी और उनमें महिलाएं भी शामिल थीं।
ALSO READ: MP के बालाघाट में 14 लाख का इनामी नक्सली मुठभेड़ में मारा गया
सिंह ने दावा किया, हमने देखा कि कम से कम 15 से 20 नक्सली गोलियां लगने के बाद गिर गए, जिन्हें उनके साथी अंदर जंगल में ले गए। उन्होंने बताया, एक गोली मेरे कंधे के पास लगी। गोलीबारी के बीच घायल कर्मियों को निकाला जा रहा था। हमें निकालने वाले वाहन तक पहुंचने के लिए मैं लगभग दो किलोमीटर तक पैदल चला।
 
इस हमले में तीन जवान शहीद हुए, जिनमें कोबरा की 201वीं टुकड़ी के सिपाही देवन सी व पवन कुमार और सीआरपीएफ की 150वीं टुकड़ी के सिपाही लंबघर सिन्हा थे। सिंह सहित सभी घायल जवान कोबरा की 201वीं टुकड़ी का हिस्सा हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी के बाद कौन? दिल्ली में बंद कमरों में हो रही मैराथन मीटिंग्स ने मचाया सियासी तूफान!

सैनिक वर्दी में आए थे आतंकी, नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा, पढ़िए कैसे रची थी पूरी साजिश

एक जोड़ी चप्पल लौटाना पड़ा महंगा, 99 हजार की ऑनलाइन ठगी का हो गए शिकार

आतंकियों ने धर्म पूछा, और मार दी गोली, नवविवाहिता पत्नी के नहीं थम रहे आंसू

मराठवाड़ा में किसानों की आत्‍महत्‍या का आंकड़ा हैरान कर देगा, 3 महीनों में इतने किसानों ने दी जान

सभी देखें

नवीनतम

LIC अधिकारी को आतंकियों ने कलमा पढ़ने के लिए कहा था, CM डॉ. मोहन यादव ने सुशील नथानियल की पार्थिव देह को दी श्रद्धांजलि

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

Pahalgam Terror Attack : आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया ऐलान

Pahalgam Terror Attack : भारत में पाकिस्तानी दूतावास बंद, सिंधु जल समझौता खत्म, सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द, सीसीएस की बैठक में बड़े फैसले

अगला लेख