गुजरात में मंदिर से निकली शोभायात्रा पर पथराव, 3 पुलिसकर्मी समेत कुछ लोग घायल

Webdunia
शुक्रवार, 15 सितम्बर 2023 (23:40 IST)
Stone pelting at procession : गुजरात के खेड़ा जिले के ठासरा कस्बे में शुक्रवार दोपहर एक मंदिर से निकली शोभायात्रा पर पथराव किया गया जिससे 3 पुलिसकर्मियों सहित कुछ लोग घायल हो गए, वहीं दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया। शोभायात्रा में 700-800 लोग शामिल थे। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले से अतिरिक्त बलों को बुलाया गया है।
 
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। खेड़ा के पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी एक शिव मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई थी जिसमें 700-800 लोग शामिल थे।
 
उन्होंने कहा, जब यात्रा तीन बत्ती इलाके में पहुंची तो कुछ असामाजिक तत्वों ने उस पर ईंट-पत्थर फेंके। वहां मौजूद पुलिस ने तुरंत स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले से अतिरिक्त बलों को बुलाया गया है और उन्हें शहर में तैनात कर दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि इस पथराव में एक सब-इंस्पेक्टर, दो कांस्टेबल और कुछ अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि पुलिस पता लगा रही है कि पथराव सुनियोजित था या यह तात्कालिक घटना थी।
 
पुलिस अधीक्षक गढ़िया ने कहा कि क्षेत्र में शांति स्थापित करने के प्रयासों के तहत दोनों समुदायों के नेताओं से संपर्क किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के वीडियो की जांच की जा रही है ताकि पथराव में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

2025 का पहला सूर्य ग्रहण आज, भारत में दिखेगा या नहीं?

ऑनलाइन सट्टेबाजी और फैंटेसी गेम्स की लत से जूझ रहे भारतीय

LIVE: म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप से 154 की मौत, अफगानिस्तान में भी लगे झटके

जिंदगी पर भारी पड़ा रील का नशा, गिरने से 'यमराज' की मौत

कठुआ ऑपरेशन में कुल 9 की मौत, इनमें 5 आतंकवादी और 4 जवान

अगला लेख