कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, CRPF जवान की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 13 मार्च 2022 (15:26 IST)
जम्मू। कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि छुट्टी पर आए केरिपुब के जवान को मारने वाले आतंकी को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ओवरग्राउंड वर्कर सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। इनके कब्जे से हथियार भी बरामद हुआ है, जबकि पिछले एक सप्ताह से कश्मीर में हिंसा में आई तेजी के प्रति अधिकारियों का कहना था कि आतंकी पाकिस्तान के इशारे पर अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर का माहौल दहशतजदा कर देना चाहते हैं।

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने इंटरनेट मीडिया पर ट्वीट किया कि हमने केरिपुब जवान को मारने वाले आतंकी को पकड़ लिया है। घटनाक्रम में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी जब्त कर ली गई है। केरिपुब जवान को मारने के दौरान आतंकी हमले में शामिल एक सहयोगी ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आतंकी ने कबूला है कि उसने इस वारदात को लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आबिद रमजान शेख के दिशा निर्देश पर अंजाम दिया था।

इस बीच सुरक्षाधिकारियों का दावा है कि आतंकी दल एक बार फिर अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर के माहौल को बिगाड़ने की साजिशों में जुट गए हैं। कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं। निशाने पर पंचायत प्रतिनिधि, पुलिस व सेना के जवान हैं।

खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि अमरनाथ यात्रा से पहले और गर्मी के मौसम में शुरू होने वाले पर्यटन सीजन में अधिक से अधिक वारदातों को अंजाम देने की आईएसआई की ओर से घाटी में सक्रिय पाकिस्तानी आतंकियों और विभिन्न आतंकी गुटों को हिदायत दी गई है।
 
खुफिया सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में ये घटनाएं और बढ़ सकती हैं। इसके लिए हाइब्रिड आतंकियों और ओवरग्राउंड वर्करों को टास्क सौंपा गया है। आईजी विजय कुमार बताते हैं कि सुरक्षाबल मुस्तैद है। पड़ोसी मुल्क हर वक्त यहां माहौल बिगाड़ने की कोशिशों में जुटा रहता है, लेकिन उसे नाकाम बनाया जा रहा है। वह अपने नापाक मकसद में कभी कामयाब नहीं हो पाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हाइवे पर सेक्‍स कांड के बाद अंडरग्राउंड हुए BJP के धाकड़ नेता

‍किसने बनाया था ऑपरेशन सिंदूर का Logo, दो सैन्यकर्मियों के नाम आए सामने

Jyoti Malhotra Effect, पूर्वी रेलवे ने स्टेशनों के फोटो, वीडियो बनाने पर लगाई रोक

कौन हैं एरोल मस्क, जो अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन, क्या है एलन मस्क से संबंध?

नारायण राणे की उद्धव ठाकरे को चेतावनी, ...तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

सभी देखें

नवीनतम

DDA को भारी पड़ी दिल्ली रिज क्षेत्र में पेड़ों की कटाई, सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना ​​का दोषी पाया

BAT ने ITC में 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची, 12,927 करोड़ में हुआ सौदा, क्या हुआ शेयरों पर असर?

लालू यादव ने तेजस्वी के बेटे का नाम रखा इराज, क्या है इसका हनुमानजी से कनेक्शन?

क्या राज्यसभा जाएंगे कमल हासन, DMK ने MNM को दी एक राज्यसभा सीट

सूडान में हैजा फैलने से 1 हफ्ते में 170 से अधिक लोगों की मौत, 2500 से अधिक लोग बीमार

अगला लेख