दरोगा को बिना वर्दी गाली-गलौज करना पड़ा भारी, किया लाइन हाजिर

अवनीश कुमार
रविवार, 21 अगस्त 2022 (12:56 IST)
कानपुर देहात। कानपुर देहात में सोशल मीडिया पर दरोगा का गाली-गलौज करता हुआ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की हो रही किरकिरी को कम करने के लिए अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल दरोगा को लाइन हाजिर करते हुए पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर को सौंप दी है।

क्या है मामला : सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को भोगनीपुर थाने के देवीपुर चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह का बताया जा रहा है, जिसमें भोगनीपुर क्षेत्र में एक जमीन पर निर्माण को लेकर दो पक्ष में विवाद चल रहा है।एक पक्ष कोर्ट का आदेश होने का हवाला देते हुए पुलिस के पास गया।

मामले में जांच करने बिना वर्दी देवीपुर चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए, इस दौरान दरोगा हाथ में लाठी व कमर में सर्विस रिवॉल्वर भी लगाए थे। बात इतनी बढ़ गई कि वह एक पक्ष के व्यक्ति पर जमकर गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इसके बाद सोशल मीडिया पर पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी होने लगी, जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल देवीपुर चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया और पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर को सौंप दी गई है।

क्या बोले एएसपी : एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए देवीपुर चौकी इंचार्ज जो कि वर्दी में न होने व अभद्र व्यवहार के चलते लाइन हाजिर कर दिया गया है।साथ ही क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

Mutual Fund ने दिखाया मजबूत भरोसा, शेयरों में किया 1.3 लाख करोड़ का निवेश

अगला लेख