Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोर्ट में 'भगवान शिव' की पेशी, जानिए क्या है पूरा मामला...

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोर्ट में 'भगवान शिव' की पेशी, जानिए क्या है पूरा मामला...
, शुक्रवार, 25 मार्च 2022 (19:57 IST)
क्‍या आपने कभी अदालत में भगवान की पेशी के बारे में सुना या देखा है। सुनने में यह भले ही अजीबोगरीब लग रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां तहसील कोर्ट ने 10 लोगों समेत भगवान शिव को नोटिस जारी कर कोर्ट तलब किया। जानिए क्‍या है पूरा मामला...

खबरों के अनुसार, मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ नगर निगम वार्ड नंबर 25 के अंतर्गत कौहाकुंडा क्षेत्र का है। रायगढ़ में सरकारी जमीन और तालाब में कब्जे के एक मामले में तहसील कोर्ट ने 10 लोगों समेत भगवान शिव को नोटिस जारी किया।

इतना ही नहीं उपस्थित न होने पर जुर्माना सहित बेदखली की चेतावनी भी दी गई। नायब तहसीलदार के द्वारा जो 10 कब्ज़ाधारियों को नोटिस जारी किया गया था, उसमे छठवें नंबर पर शिव मंदिर का नाम है। आज तहसील कार्यालय रायगढ़ में भगवान शिव सहित दर्जनों लोग पेशी में उपस्थित हुए।

लेकिन भगवान शिव को पेशी के लिए अगली तिथि 13 अप्रैल 2022 दी गई, क्योंकि पीठासीन अधिकारी अन्य शासकीय कार्यों में व्यस्त थे। नोटिस में मंदिर के ट्रस्टी, प्रबंधक या पुजारी को संबोधित नहीं किया गया है, बल्कि सीधे भगवान शिव को ही नोटिस जारी किया गया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में MLA की कार मंत्री के नाम पर ट्रांसफर हो गई