परिवार कर रहा था विवाह की तैयारी, लेकिन विपिन के शहीद होने का दुखद समाचार आया...

एन. पांडेय
सोमवार, 11 अक्टूबर 2021 (18:26 IST)
देहरादून। सियाचिन में देश के लिए अपना फर्ज निभाते हुए ग्राम धारकोट, पौड़ी निवासी 24 वर्षीय, 57 बंगाल इंजीनियरिंग के जवान विपिन सिंह के शहीद होने का दुःखद समाचार से क्षेत्र में शोक छा गया।बताया गया है कि ड्यूटी के दौरान ग्लेशियर में गिरने से विपिन के सिर पर गहरी चोट आ गई।

सेना की ओर से उसे उपचार दिया, लेकिन वह देश के लिए शहीद हो गया। इस बात की सूचना जवान के घर पहुंचने के वक्त विपिन की माता पार्वती देवी अपनी आंखों का इलाज कराने सतपुली गई थीं। इस बीच रविवार सुबह उन्हें वहीं विपिन के शहीद होने का समाचार मिला।

विपिन के पिता सूबेदार सिंह भी बंगाल इंजीनियरिंग से सेवानिवृत्‍त हुए हैं। विपिन का बड़ा भाई भी बंगाल इंजीनियरिंग में कार्यरत है।विपिन को नवंबर माह में घर आना था। घर में उसके माता-पिता उसके आने का इंतजार कर रहे थे।

लेकिन विपिन के बजाए उसके निधन का समाचार आया, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है। बताया गया है कि विपिन की बड़ी बहन व बड़े भाई का विवाह हो चुका है। अब परिवार विपिन के विवाह की तैयारी में था।

भारतीय सेना कल सुबह यानी 12 अक्टूबर को सियाचिन में शहीद हुए विपिन गुसाईं का पार्थिव शरीर उनके घर लाएगी। जिसके बाद उनके पैतृक गांव धारकोट में अंतिम विदाई दी जाएगी।सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई देते वक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत समेत कई लोग मौजूद रहेंगे।

ग्लेशियर की चपेट में आने से सियाचिन में शहीद हुए विपिन गुसाईं पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के धारकोट के रहने वाले थे। वे अपने पीछे अपने बुजुर्ग माता-पिता, बड़े भाई को छोड़ गए हैं। विपिन अपने परिवार की सैनिक परंपरा को आगे बढ़ा रहे थे।उनके पिता जहां सेना से रिटायर हो चुके हैं तो वहीं उनके बड़े भाई भी बंगाल इंजीनियरिंग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्‍यायिक कार्य ठप, वकीलों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

दुनिया में मंदी लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत, जानिए किसने किया यह दावा...

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

Kia EV6 Facelift : 663km की रेंज, अल्ट्राफास्ट चार्जिंग टेक्निक, कीमत 65.90 लाख रुपए, जानिए और क्या है खास

अगला लेख