नववर्ष से पहले पर्यटकों से गुलजार हुआ औली

Webdunia
रविवार, 30 दिसंबर 2018 (19:53 IST)
गोपेश्वर। नए साल पर बर्फ का लुत्फ उठाने के लिए औली में पर्यटकों का हुजूम उमड़ आया है। नववर्ष से एक दिन पहले रविवार को ही औली के लगभग सभी बड़े होटल और लॉज पर्यटकों से भर गए हैं। हालांकि जोशीमठ से औली के बीच का रोप-वे खराब होने और सड़क मार्ग पर गड्ढे होने से पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
 
औली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और कुछ दिन पहले गिरी हल्की बर्फ जमी हुई है। ऐसे में रविवार दोपहर आसमान में बादल छाने से बर्फबारी देखने की चाहत रखने वाले पर्यटकों के चेहरे उम्मीद से खिलने लगे हैं।
 
देहरादून से 300 किलोमीटर की दूरी के बाबजूद औली पहुंचने वाले पर्यटकों को हालांकि यहां सुविधाओं का अभाव खटक रहा है। इस सड़क के अनेक स्थानों पर गड्ढे होने से हिचकोले खाते वाहनों से औली पहुंचना पर्यटकों को सबसे अधिक खल रहा है।
 
चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें जोशीमठ से औली के बीच के मोटर मार्ग दुरूस्त करने के आदेश दिए।
 
मुख्य पर्यटन सत्र में जोशीमठ से औली के बीच का रोप-वे भी खराब पड़ा है जिससे जोशीमठ से औली के लिए मोटर मार्ग ही एकमात्र विकल्प है।
 
जिलाधिकारी स्वाति ने सड़क पर पाला हटाने के लिए चूना और नमक के छिड़काव के निर्देश देने के साथ ही बर्फ गिरने की स्थिति में सड़क से बर्फ हटाने के लिए स्नो कटर मशीनों को तैयार रखने के भी निर्देश दिए।
 
औली के अलावा इस बार चमोली जिले के ग्वालदम जैसे छोटे-छोटे पर्यटक नगरों और कस्बों में भी पर्यटक साल को विदा करने के जश्न को मनाने पहुंच रहे हैं। बांज बुरांश और देवदार के जंगलों से भरे ग्वालदम से हिमालय का विहंगम दृश्य दिखाई देता है। ग्वालदम के अलावा मुन्दोली, मण्डल, मोहनखाल-पोखरी और चोप्ता भी पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन गए हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

मेरठ : 20 रुपए में बाल उगाने की दवा, 300 रुपए में तेल की शीशी, 3 ठग गिरफ्तार

मुंबई तट के पास नौका हादसा, नौसैनिक समेत 13 लोगों की मौत, 99 को बचाया गया

असम में विरोध प्रदर्शन, अश्रुगैस से कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत

One Nation One Election : प्रियंका गांधी JPC में, जानिए किसे मिली कमान

इंदौर का हवाई अड्डा शून्य अपशिष्ट वाला बनेगा, नागर विमानन मंत्री करेंगे संयंत्र का लोकार्पण

अगला लेख