Doctor rape and murder case: तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर रॉय शाम 5 से रात 9 बजे तक धरना देंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 14 अगस्त 2024 (16:24 IST)
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ सांसद सुखेंदु शेखर रॉय (Sukhendu Shekhar Roy) ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक से कथित दुष्कर्म एवं हत्या की घटना की बुधवार को निंदा की।
 
रॉय ने कहा कि वह घटना के विरोध में महिलाओं की ओर से बुधवार मध्य रात्रि को किए जाने वाले प्रदर्शन से एकजुटता दिखाने के लिए धरना देंगे। घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल के पूर्वी शहरों और जिलों में महिलाएं आधी रात को सड़कों पर उतरेंगी।
 
रॉय ने कहा कि आज मैं शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक धरने पर बैठूंगा, ताकि घटना को लेकर अपना विरोध दर्ज करा सकूं और उन महिलाओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित कर सकूं, जो आज रात सड़कों पर उतरेंगी। अपनी उम्र के कारण मैं आधी रात को प्रदर्शन में उनके साथ शामिल नहीं हो पाऊंगा, लेकिन मैं उनके प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त करता हूं।
 
बीती रात सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में टीएमसी सांसद ने कहा था कि वह प्रदर्शन में शामिल होंगे, क्योंकि उनकी खुद की भी एक बेटी और एक पोती है। रॉय ने लिखा था कि कल मैं प्रदर्शन में शामिल होऊंगा, क्योंकि लाखों बंगाली परिवारों की तरह मेरी भी एक बेटी और छोटी पोती है। हमें इस घटना के खिलाफ साथ खड़े होना चाहिए। महिलाओं के खिलाफ क्रूरता बहुत हो चुकी। आइए हम सब मिलकर इसका विरोध करें। चाहे कुछ भी हो जाए।
 
बाद में एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने पोस्ट किया कि रॉय को पार्टी से निकाला जा सकता है। जवाब में उन्होंने कहा कि कृपया मेरे भविष्य के बारे में चिंता न करें। मेरी रगों में एक स्वतंत्रता सेनानी का खून बहता है। मुझे कोई चिंता नहीं है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया था। जूनियर चिकित्सकों के व्यापक आंदोलन के कारण राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

बार्सिलोना में सीएम डॉ. यादव का जलवा, मुरीद हुई टेक जायंट कंपनी सबमर, विजिट के कुछ घंटों बाद ही कर लिया MOU

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

Monsoon Session : हंगामेदार होगा संसद का मानसून सत्र, क्या है विपक्षी कांग्रेस की मांग

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत, 8 घंटे तक भीड़ में इंतजार करता रहा वफादार बेजुबान

अमीर बनने के लिए अरबपति वॉरेन बफेट ने बताए 5 गोल्डन रूल, कम समय में कदम चूमेगी सफलता

अगला लेख