दिल्ली में डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को ट्रक ने कुचला, 4 की मौत

Webdunia
रविवार, 25 सितम्बर 2022 (18:45 IST)
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी इलाके में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक ने सड़क के डिवाइडर पर सो रहे 6 लोगों को कुचल दिया। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक यह घटना मंगलवार देर रात करीब एक बजकर 51 मिनट पर हुई।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ट्रक डीटीसी डिपो ट्रैफिक सिग्नल को पार कर डीएलएफ टी-प्वाइंट की ओर जा रहे रोड डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचलता हुआ दिखाई दे रहा है।पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर. सत्यसुंदरम ने कहा कि चालक बहुत तेज और लापरवाही से ट्रक चला रहा था।

पुलिस के मुताबिक दो पीड़ितों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिखाया गया है कि ट्रक लोगों के ऊपर से गुजरने के बाद बिजली के खंभे से टकराया जिससे स्ट्रीट लाइट बंद हो गई। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान नई सीमापुरी के रहने वाले करीम (52), छोटे खान (25) और शाह आलम (38) के अलावा उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद के शालीमार गार्डन निवासी राहुल (45) के रूप में की गई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में घायल मनीष (16) उत्तर प्रदेश में साहिबाबाद के हर्ष विहार का, जबकि प्रदीप (30) ताहिरपुर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

मनीष ने इस हादसे को याद करते हुए कहा, मैं कल रात करीब आठ बजे यहां कबाड़ का सामान बेचने आया था। इसमें कुछ समय लगा और रात का खाना खाने के बाद मैं डिवाइडर पर सो गया। ट्रक पहले मेरे हाथ के ऊपर से गुजरा और मुझे डिवाइडर के दूसरी तरफ धकेल दिया।

इसके बाद ट्रक डिवाइडर पर सो रहे अन्य लोगों के ऊपर से गुजरा। ट्रक एक बिजली के खंभे से टकराने के बाद उसका चालक वहां से फरार हो गया। मनीष को हाथ पर चोट लगी है और उसे उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

पुलिस के मुताबिक ट्रक की पहचान कर ली गई है। इस हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख