हनुमान चालीसा विवाद और बढ़ा, उद्धव के मंत्री वडेट्टीवार ने राणा दंपत्ति पर की गालियों की बौछार

Webdunia
सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (14:53 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में 'हनुमान चालीसा' विवाद ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। अब उद्धव ठाकरे के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को नीच तक कह दिया। दूसरी ओर, राणा दंपत्ति ने एफआईआर रद्द करने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। पुलिस ने राजद्रोह की धारा 124-A लगाई है।
 
ठाकरे सरकार में मंत्री वडेट्टीवार ने चंद्रपुर में आयोजित एक आरोग्य शिविर कार्यक्रम में कहा कि नवनीत राणा और रवि राणा ने जानबूझकर मुंबई में अशांति फैलाई है। उन्होंने कहा कि नवनीत कहती हैं कि उद्धव ठाकरे को हनुमान चालीसा पढ़नी ही चाहिए, यदि वे नहीं पढ़ेंगे तो हम मातोश्री जाकर उन्हें पढ़ाएंगे।
 
उन्होंने अभद्रता पर उतरते हुए कहा कि तेरे बाप का क्या जाता है? तुझे जो बोलना है बोल, जहां पढ़ना है जाके पढ़, लेकिन उद्धव ठाकरे को नहीं बोलना चाहिए। तेरे बाप का नौकर है क्या? ऐसे नीच, चोट्टे आपस में झगड़ा करवाने के लिए हनुमान चालीसा पढ़वा रहे हैं। उन्होंने अन्य शब्दों का भी उपयोग किया, जिसे यहां लिखा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि भारत में हर घर में लोग हनुमान चालीसा पढ़ते हैं। 
 
बदसलूकी का आरोप : दूसरी ओर, पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि महिला सांसद नवनीत राणा से बदसलूकी की जा रही है। उन्होंने कहा कि ठाकरे सरकार बेहद असहिष्णु है। फडणवीस ने कहा कि हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा से आखिर कैसे किसी पर देशद्रोह का केस लगाया जा सकता है। यदि हनुमान चालीसा पढ़ना देशद्रोह तो फिर हम सभी पढ़ेंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि राणा पर जातिगत आधार पर टिप्पणियां की जा रही हैं। उन्हें न तो पानी दिया जा रहा है और न ही जेल में वॉशरूम का इस्तेमाल करने दिया जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख