Gujarat News : गुजरात के खेड़ा जिले के यात्राधाम डाकोर में एक मंदिर की अनोखी परंपरा है। यहां मंदिर में भगवान के सामने लगभग 2 हजार किलो का अन्नकूट रखा जाता है और इसे लूटने के लिए मंदिर की तरफ से 80 से अधिक गांव के लोगों को न्योता दिया जाता है। लूटने के बाद इसे परिजनों और रिश्तेदारों में प्रसाद के तौर पर बांटते हैं।
खबरों के अनुसार, गुजरात के खेड़ा जिले में मौजूद एक मंदिर की अनोखी परंपरा है। इस मंदिर में लगभग 2 हजार किलो अन्नकूट प्रसाद को लूट के लिए रखा जाता है। इसे लूटने के लिए मंदिर की तरफ से 80 से अधिक गांव के लोगों को न्योता दिया जाता है।
<
न्नकूट की लूट
खेडा के डाकोर मे 151मण अन्नकूट प्रसादी की लूंट
खेडा जिले के यात्राधाम डाकोर में सालों से एक अलग ही परंपरा चली आ रही है.
डाकोर मंदिर में भगवान के सामने 151 मण यानी २ हजार किलो का अन्नकूट रखा जाता है, pic.twitter.com/DzQIMbV98q
बड़ी संख्या में लोग मंदिर के पास एकत्रित होते हैं और प्रसाद को लूटने के लिए टूट पड़ते हैं। 2 हजार किलो अन्नकूट में से कुछ लोग बोरी भरकर प्रसाद ले जाते हैं तो किसी को सिर्फ एक दाना, तो किसी को वो भी नहीं मिल पाता। प्रसाद को लूटने से पहले भगवान को भोग लगाया जाता है।
आमंत्रित किए गए लोग अन्नकूट को अपना हक समझकर लूटते हैं। इस दौरान काफी अफरातफरी का माहौल रहता है। इस मंदिर में सदियों से चली आ रही परंपरा आज भी कायम है और लोग बड़ी तादाद में मौजूद रहकर इस परंपरा को बरकरार रखते हैं।
Edited By : Chetan Gour